ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
पहली बार दूल्हा- दुल्हन के अवतार में नज़र आए सलमान खान और कैटरीना कैफ, देखें तस्वीरें

पहली बार दूल्हा- दुल्हन के अवतार में नज़र आए सलमान खान और कैटरीना कैफ, देखें तस्वीरें

सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं। तभी तो सलमान और कैटरीना की हर फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिलता है। ये इनकी जोड़ी का ही कमाल है कि इनकी हर फिल्म की तरह पिछले साल आई फिल्म “टाइगर ज़िंदा है” ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। पहले अफेयर फिर ब्रेकअप और उसके बाद दोस्त बने सलमान खान और कैटरीना कैफ कई बार एक साथ स्पॉट किये जाते हैं। इस बार भी दोनों को एक साथ देखा गया और वो भी दूल्हा और दुल्हन के अवतार में।

1 manish malhotra - salman khan katrina kaif zween couture %281%29

मनीष मल्होत्रा के लिए बने दूल्हा- दुल्हन

शादी के नाम से ही दूर भागने वाले बॉलीवुड के मोस्ट एलिजेबल बैचलर सलमान खान को दूल्हा बनाया है सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने। सलमान खान और कटरीना कैफ ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में शो स्टॉपर बनकर रैंप वॉक किया। ब्लैक कलर की बंद गाला शेरवानी पहनकर सलमान खान जब ब्राइडल वियर पहने कैटरीना कैफ के साथ रैंप पर उतरे तो सब उन्हें देखते ही रह गए।

ब्राइडल अवतार में दिखीं कैटरीना

मनीष मल्होत्रा के इस कुटूर शो के लिए कैटरीना कैफ पहली बार सलमान खान के साथ रैंप वॉक करती नज़र आईं। इस शो के लिए कैटरीना ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत लहंगा- चोली पहना था। स्मोकी आईज़ और पीच लिपस्टिक में कैटरीना काफी खूबसूरत लग रही थीं। इस लुक के लिए कैटरीना कैफ का मेकअप सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट डेनियल बॉएर ने किया था। दुल्हन बनी कैटरीना कैफ इस अवतार में कहर ढा रही थीं।

ADVERTISEMENT

37414379 290694171687625 291768750598782976 n

“भारत” में भी साथ दिखेगी ये जोड़ी

“टाइगर ज़िंदा है” के बाद एक बार फिर ये जोड़ी फिल्म “भारत” में साथ नज़र आएगी। पिछले कई दिनों से ये फिल्म सुर्ख़ियों में छाई हुई है। दरअसल, पहले इस फिल्म में सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी बनने वाली थी। मगर निक जोनास के साथ अपनी शादी के चलते प्रियंका चोपड़ा ने ये फिल्म छोड़ दी। अब इस फिल्म में प्रियंका की जगह कैटरीना कैफ नज़र आएंगी।

इमेज सोर्सः Instagram

ये भी पढ़ें

ADVERTISEMENT

टीवी एक्ट्रेसेज़, जो ब्रेकअप के बाद हो गई और भी ज्यादा बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, देखें तस्वीरें

सनाया ईरानी और मोहित सहगल ने ‘डीडीएलजे’ के सीन को स्विट्ज़रलैंड में किया रीक्रिएट, देखें वीडियो

दीपिका पादुकोण से लेकर मानुषी छिल्लर तक बॉलीवुड हसीनाओं पर चढ़ा काले रंग का जादू, देखें तस्वीरें

रक्षाबंधन से पहले आखिर क्यों इन बॉलीवुड बहनों ने अपने भाइयों के लिए मांगी दुआ

ADVERTISEMENT
02 Aug 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT