सैफ अली खान ने कहा खुद से छोटी लड़की से शादी क्यों है हर मर्द के लिए जरूरी
सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को 11 साल हो गए हैं और उनके 2 प्यारे बच्चे हैं। उनका एक मुस्कुराता हुआ परिवार है। 2012 में, करीना से शादी करने के लगभग 2 साल बाद, उन्होंने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा कि करीना कपूर से शादी करना मेरे जीवन का सबसे अच्छा फैसला और सबसे अच्छी बात थी।
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कमेंट किया कि उस वक्त अपने से काफी छोटी लड़की से शादी करना क्यों जरूरी था। साथ ही उन्होंने करीना के साथ अपनी शादीशुदा लाइफ पर खुलकर बात भी की।

12 बड़ी एक्ट्रेस से की थी शादी
आपको बता दें कि करीना से शादी से पहले सैफ ने अपने से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी। इनके रिश्ते का अंत बेहद दर्दनाक था। उनके बीच का झगड़ा खुलकर सामने आ गया था। उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं।
10 साल छोटी हैं सैफ से करीना
सैफ अली खान का जन्म 1970 में हुआ था और करीना कपूर का जन्म 1980 में हुआ था। दोनों के बीच करीब 10 साल का फासला है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब सैफ से पूछा गया, ‘क्या उन्हें लगता है कि करीना से शादी करना उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था?’ उन्होंने जवाब दिया, ‘हां, इसमें कोई शक नहीं है। मैं यह कह सकता हूं। यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा फैसला है।”

सैफ ने लड़कों को ये सलाह
जब सैफ से पूछा गया, ‘क्या उम्र का फासला रिश्ते पर असर डालता है?’ इसपर उन्होंने कहा, “मैं सभी मर्दों को ऐसी महिला से शादी करने की सलाह दूंगा जो आपसे बहुत छोटी और अधिक सुंदर हो”।
सैफ ने दिया ये तर्क
छोटी उम्र की लड़की से शादी की वजह बताते हुए सैफ कहा कि लड़के मेच्योर होने में समय लेते हैं लेकिन लड़कियां झट से मेच्योर हो जाती हैं।
करीना कपूर ने कही थी ये बात
वहीं करीना कपूर ने करण जौहर के शो पर कहा था कि वह ऐसे एक्टर के साथ रोमांस नहीं करना चाहेंगी जो पर्दे पर उम्र में ज्यादा हो क्योंकि सैफ वैसे भी मुझसे 10 साल बड़े हैं।
- शहनाज गिल और सुनील शेट्टी की थिएटर में मिलने वाले पॉपकॉर्न से जुड़ी बातचीत है मजेदार, करेंगे रिलेट
- एकदम बजट फ्रेंडली है अनन्या पांडे का DIY स्किन केयर टिप्स, आप भी कर सकते हैं फॉलो
- स्मृति ईरानी को मॉडलिंग की इन Pics में मुश्किल है पहचानना, पहले ऐसी दिखती थीं केंद्रिय मंत्री
- केले से बने ये 3 हेयर मास्क करें ट्राई, बाल हो जाएंगे हेल्दी और स्मूद
- उर्फी जावेद को मिल गया है हमसफर! फोटो शेयर कर बताया रिलेशनशिप का स्टेटस