कुछ समय पहले ही बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपने पुराने अपार्टमेंट को रेंट पर दिया है। हाल ही में कपिल शर्मा शो का हिस्सा बने सैफ अली खान ने खुद ही इस बात की पुष्टि की और खुद को छोटा सा लैंडलॉर्ड बताया। अपनी प्रोपर्टी को रेंट पर देने के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने कहा, ‘ये खबर तो रजिस्ट्री के बाद मेरे घर पहुंचने से भी पहले मीडिया में आ गई थी’।
सैफ अली खान ने ये भी बताया कि शुरुआत में उनके पास भी एसी और प्लंबिंग को लेकर कॉल्स आया करते थे और वह खुद ही इन परेशानियों को सुलझाते थे। सैफ ने कहा, अरे ये बहुत ही बड़ी मुश्किल है। मैं भी एक छोटा सा लैंडलॉर्ड हूं। वह आगे कहते हैं, पुरानी सोच है कि हमें प्रोपर्टी में इंवेस्ट करना चाहिए और रेंट पर देना चाहिए और इस वजह से मैंने भी अपनी प्रोपर्टी को रेंट पर दिया। इसके बाद मेरे पास कई बार एसी, पानी की लीकेज आदि के कॉल्स आया करते थे। कई बार तो मुझे लगा कि मुझे इसके लिए किसी को हायर कर लेना चाहिए। इस वजह से अब मैंने एक मैनेजर को हायर किया है। लेकिन उससे पहले मैं खुद ही ये सब काम किया करता था।
बता दें कि अगस्त के महीने में कुछ रिपोर्ट्स द्वारा कहा गया था कि सैफ ने फॉर्च्यून हाइट्स में अपने पुराने घर को रेंट पर दिया है। एक लीडिंग डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए फर्म द्वारा 15 लाख का सिक्योरिटी डिपोजिट दिया गया था और इसे 3 साल के लिए रेंट पर लिया या है।
पहले साल में हर महीने का रेंट 3.5 लाख रुपये है, जो दूसरे साल में बढ़ कर 3.67 लाख और तीसरे साल में 3.87 लाख हो जाएगा। सैफ और करीना कपूर कुछ समय पहले फॉर्च्यून हाइट्स में अपने पुराने घर से नए बड़े घर में शिफ्ट हो गए थे। कपल, जेह के जन्म से कुछ समय पहले ही अपने नए घर में शिफ्ट हुआ था।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।