ऋतिक रोशन और सबा आजाद बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल में से एक हैं। कपल हमेशा साथ में अपीयरेंस देते हुए नजर आते रहते हैं और दोनों ही अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ऑपन हैं। फिलहाल सबा और ऋतिक अर्जेंटीना में साथ में वैकेशन एन्जॉय कर रहे हैं और इसी बीच सबा ने साथ में तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के साथ अपनी वैकेशन का स्नीक-पीक शेयर किया है।
सबा आजाद ने ऋतिक के साथ शेयर की हैपी पिक्स
लवबर्ड्स सबा आजाद और ऋतिक रोशन फिलहाल अर्जेंटीना के ब्यूनॉस एरीज में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं। सबा ने 28 जुलाई को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में ऋतिक एक कैफे में बैठे हुए नजर आ रहे हैं जहां कपल साथ में मीठा खाते हुए नजर आ रहे हैं। ऋतिक ब्लैक टैंक टी और ब्लैक कैप में नजर आ रहे हैं। सबा ने इस स्टोरी में लिखा, ”My hippo heart :)” और ऋतिक इस दौरान क्वर्की एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रहे हैं।

दूसरी तस्वीर में ऋतिक और सबा सेल्फी के लिए पोज करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों जैकेट और बीनीज में नजर आ रहे है और दोनों ने एक दूसरे की तरफ सिर झुका रखा है। सबा ने लिखा, ”Buenos Dias (Good Morning)” और साथ में उन्होंने लॉकेशन टैग की है।

ऋतिक और सबा पहली बार पिछले साल डिनर डेट पर नजर आए थे और उशके बाद दोनों ने करण जौहर के 50वें जन्मदिन के मौके पर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था। पिछले महीने दोनों साथ में मधु मंतेना और इरा त्रिवेदी की शादी में साथ में दिखाई दिए थे। दोनों ने ट्रेडिशनल रोयलिटी आउटफिट्स कैरी किए थे। सबा ने साथ की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी और दोनों इन तस्वीरों में एक दूसरे के काफी करीब दिखाई दे रहे थे।
प्रोफेशनल फ्रंट
ऋतिक फिलहाल सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग खत्म कर रहे हैं और इसमें वह दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे। फिल्म 2024 में रिपब्लिक डे के मौके रिलीज होगी। साथ ही वह ‘वॉर 2’ में कबीर के रूप में लौट रहे हैं। इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें वह जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगे।
वहीं, सबा अपने म्यूजिक के लिए काफी मशहूर हैं और वह इलेक्ट्रोनिक बैंड मैडबॉय/मिंक का हिस्सा है। उन्होंने हाल ही में फर्जी वेब सीरिज का टाइटल ट्रैक भी गाय था, जिसमें शाहिद कपूर अहम भूमिका में थे और उन्होंने रॉकेट बॉय्स में भी काम किया है। वह जल्द ही नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म ‘मिनिमम’ में नजर आएंगी।