छोटे पर्दे पर इस समय बच्चों के कई शोज दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। ऐसा ही एक शो है ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’। इस शो में नन्हे-नन्हें कंटेस्टेंट ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। हाल ही में शो का ग्रैंड फिनाले हुआ। इसमें 9 साल के जेटशेन दोहना लामा (Jetshen Dohna Lama), जो सिक्किम की रहने वाली हैं।ने सारेगामापा की ट्रॉफी जीती है। वहीं जलंधर के रहने वाले हर्ष सिकंदर (Harsh Sikander) फर्स्ट रनर-अप बने हैं और ज्ञानेश्वरी गाडगे को सेकेंड रनर-अप अनाउंस किया गया।
अनु मलिक, शंकर महादेवन और नीति मोहन सारेगामापा लिटिल चैंप सीजन 9 के जज थे, जबकि भारती सिंह ने शो की होस्टिंग की। इस फिनाले के लिए डायरेक्टर अनुराग कश्यप और म्यूजिक डायरेक्टर अमित त्रिवेदी भी फिनाले में शामिल हुए। उन्होंने दर्शकों को हंसाया। जैकी श्रॉफ ने मंजीरा का किरदार निभाकर उत्साह बढ़ा दिया। अमित त्रिवेदी जेटशेन के गाने से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उनसे ‘पेरेशान’ गाने का अनुरोध किया।
जेटशेन को ट्राफी के साथ मिली प्राइज मनी
इस पूरे सीजन में सिक्किम की जेटशेन न सिर्फ अपनी सिंगिंग बल्कि अपने बोलने के स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन और धमाकेदार गायकी से सभी को हैरान कर दिया। शो के ग्रैंड फिनाले में, प्रतियोगियों ने कई शानदार प्रदर्शन किए और जेटशेन की सारेगामापा की ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है।
मिनी सुनिधि चौहान का मिला टाइटल
जेटशेन सिक्किम से हैं। जेटशेन बहुत धीरे और प्यार से बोलती है। उन्होंने तीन साल की उम्र में गायन सीखना शुरू कर दिया था। शो में उन्हें मिनी सुनिधि चौहान कहा जाता था। शो जीतने के बाद जेटशेन ने कहा, ‘मेरा सपना सच हो गया है। प्रतियोगिता कठिन थी क्योंकि सभी इतने प्रतिभाशाली थे। इस सफर में बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं सभी की आभारी हूं। मैं यहां से ढेर सारी यादें लेकर जा रही हूं।’
एक से बढ़कर एक थे फाइनलिस्ट
सिंगिंग रियलिटी शो की दुनिया में सबसे अधिक प्यार पाने वाले इस शो ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ का बीती रात धमाकेदार ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। इस एपिसोड में टॉप 6 फाइनलिस्ट ने खूब दमदार परफॉर्मेंस दिखाया। इन 6 फाइनल कंटेस्टेंट्स में हर्ष सिकंदर, रफा यासमीन, अथर्व बक्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन लामा और न्यानेश्वरी घाडगे के नाम शामिल हैं जिन्होंने विनर के ताज को पाने के लिए अपना दम खूब दिखाया। हर कंटेस्टेंट्स ने अपने परफॉर्मेंस से जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स