ADVERTISEMENT
home / फैशन
तापसी पन्नू साड़ी लुक, russia holiday actress taapsee pannu saree look

सेंट पीटर्सबर्ग की सड़कों में साड़ी पहनें नजर आईं तापसी पन्नू, वायरल हुआ उनका देसी Look

एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हर बार वो किसी न किसी वजह से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहती हैं। वह हर काम को बेहद अलग अंदाज में करने के लिए जानी जाती हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह उनकी खूब तारीफ हो रही है।
तापसी पन्नू ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसने उन्हें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया है। इस फोटो में तापसी पन्नू विदेश की सड़कों में साड़ी के साथ स्नीकर्स पहने नजर आ रही हैं। उनका विदेश में ये देसी लुक खूब वायरल हो रहा है। 

Instagram

दरअसल, तापसी पन्नू ने रॉयल ब्लू ब्लाउज़ और गोल्डन-व्हाइट साड़ी के साथ सनग्लासेज़ पहना हुआ है। इस आउटफिट पर तापसी ने बालों का हेम्प लगाया है। साथ ही स्पोर्ट्स शूज भी पहने जाते हैं। इस आउटफिट को पहनकर वह इस अनोखे अंदाज में जेब्रा क्रॉसिंग रोड पार करती नजर आ रही हैं। 

https://hindi.popxo.com/article/yami-gautam-wedding-saree-and-makeup-secrets-in-hindi-954451

ADVERTISEMENT

Instagram

तापसी फिलहाल अपनी बहन शगुन के साथ रूस के सेंट पीटर्सबर्ग (Saint Petersburg) में हॉलिडे एंजॉय कर रहीं हैं। कभी रूस की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए नजर आ रही हैं तो कभी किसी रेस्टोरेंट में बैठकर कॉफी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। तापसी ने रूस में कुछ जगहों पर घूमने के दौरान साड़ी पहनी है। वैसे कुछ भी कहो तापसी के साड़ी लुक ने उनके स्वैग को और बढ़ा दिया है। उनका इंस्टा फीड वहां की खूबसूरत फोटोज से भरा हुआ है। 

Instagram

ADVERTISEMENT
मॉस्‍को के बाद उन्‍होंने सेंट पीटर्सबर्ग में भी किसी वेस्‍टर्न ड्रेस की बजाय साड़ी  को चुना है। तापसी ने इस अंदाज में फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘इस शहर की गलियां बेहद खूबसूरत हैं। रात के खाने के लिए देर हो चुकी है … अभी दौड़ो .. ‘ उन्होंने हैशटैग #SaintPetersburg # Russia #TapcTravels का भी इस्तेमाल किया।
तापसी ने इसके साथ ही इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर भी सेंट पीटर्सबर्ग में अपने हॉलिडे की कई तस्‍वीरें शेयर की हैं। वह इससे पहले मॉस्‍को में थीं। वहां भी तापसी ने नीली साड़ी में सभी का दिल जीत लिया था। फैंस विदेश में उनके देसी लुक को देखकर काफी तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि अपने देश की संस्कृति की पहचान विदेश में कराना गर्व की बात है।

Instagram

हिंदी सिनेमा में तापसी के करियर की शुरुआत फिल्म चश्मे बद्दूर से हुई थी। उन्होंने इससे पहले तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया था। तापसी पन्नू इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बनाई है। वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही हसीन दिलरूबा में नजर आएंगी, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। 

https://hindi.popxo.com/article/how-to-choose-the-right-petticoat-for-saree-in-hindi

POPxo की सलाह : सेलेब्स जैसा मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट मेकअप प्रोडक्ट –

ADVERTISEMENT
23 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT