ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Video: वजन कम करने के लिए डाइट पर गईं ‘अनुपमां’, पिज़्जा बर्गर छोड़ रोते-रोते खाया सलाद

Video: वजन कम करने के लिए डाइट पर गईं ‘अनुपमां’, पिज़्जा बर्गर छोड़ रोते-रोते खाया सलाद

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमां’ इन दिनों ऑफिस में महिलाओं के साथ होने वाले मोलेस्टेशन का ट्रैक चल रहा है। एक तरफ जहां पारितोष ने अपनी पत्नी किंजल के बिना ही घर छोड़ दिया है वहीं दूसरी ओर किंजल अपने ऑफिस में बॉस के द्वारा मोलेस्टेशन का शिकार हुई है। इसके बाद उसने अपनी नौकरी भी छोड़ दी। बाद में उसी पोस्ट के लिए काव्या को ऑफर मिल गया, जिससे वे काफी खुश है। अब अनुपमां ने थान लिया है कि किंजल को मोलेस्ट करने वाले उसके बॉस को वो सबक सीखा कर रहेगी। ये तो हुई पर्दे के पीछे की बात। मगर क्या आप जानते हैं, पर्दे पर तीन बड़े बच्चों की मां और सास का किरदार निभा रहीं रुपाली गांगुली अब असल जिंदगी में अपना वजन कम करने की कोशिशों में लगी हुई हैं। इसके लिए उन्होंने डाइटिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में अनुपमां यानी रुपाली गांगुली ने अपनी डाइटिंग का एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे रोती हुई भी नजर आ रही हैं। 

पर्दे पर अभिनय करने वाले एक्टर्स की एक अपनी निजी जिंदगी भी होती है। एक्टर होने के नाते उनपर हर समय अच्छा दिखने का दबाव भी बना रहता है। अपने आप को फिट रखने के लिए एक्टर्स कितनी मेहनत करते हैं, ये तो उनके फोटो और वीडियोज से पता चलता ही रहता है। इन दिनों अनुपमां अका रुपाली गांगुली भी अपना वजन कम करने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। साथ ही डाइटिंग भी कर रही हैं। मगर लगता है रुपाली गांगुली को डाइटिंग कुछ रास नहीं आ रही है। तभी वे पिज़्जा बर्गर खाने के सपने देखते हुए रो-रो कर सलाद खा रही हैं। 

रुपाली गांगुली ने हाल ही में अपनी एक इंस्टाग्राम रील शेयर की है। अपनी इस रील में रुपाली गांगुली फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ के गाने ‘अदिति’ पर रील बनाती हुई नजर आ रही हैं। रील में उनके सामने पिज़्जा बर्गर जैसा टेस्टी खाना रखा हुआ है लेकिन डाइटिंग के चक्कर में वो दुखी मन से रोते हुए सलाद खा रही हैं। रुपाली गांगुली का यह वीडियो काफी फनी है। इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने लिखा, “वो सभी लोग जो डाइटिंग पर हैं, मैं उनका दुख समझ सकती हूं।”

बता दें कि इन दिनों रुपाली गांगुली अपने फैंस के लिए आये दिन ऐसी फनी वीडियो बनाती रहती हैं। इससे पहले भी वो आंख मारने का एक ट्रेंडिंग वीडियो बनाकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। साथ ही रुपाली अपने सीरियल अनुपमां के बाकि कलाकारों के साथ भी अक्सर इंस्टा रील बनाती रहती हैं।   

ADVERTISEMENT

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

18 Aug 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT