दिग्गज अभिनेता धरम पाजी यानि धर्मेंद की तबियत को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ लोग कह रह हैं कि उनकी तबियत अचानक से इतनी ज्यादा बिगड़ गई है कि उन्हें आनन-फानन में अमेरिका इलाज के लिए ले जाया गया है। वहीं कुछ का कहना है कि वो विदेश हॉलिडे एंजॉय करने के लिए गये हैं। ऐसे में फैंस के लिए सच्चाई जानना बेहद जरूरी है क्योंकि उन्हें धर्मेंद्र पाजी की चिंता सता रही है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर खुद सनी देओल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सनी देयोल का बयान इस समय सुर्खियों में हैं।
क्या सच में खराब है धर्मेंद्र की तबियत?
दरअसल, 12 सितंबर की सुबह को सनी देओल ने धर्मेंद्र की खराब तबीयत की इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया। खुद सनी देओल के प्रवक्ता ने एक मीडिया संस्थान को बताया कि धर्मेंद्र अपने बड़े बेटे के साथ छुट्टियों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं, न कि किसी ट्रीटमेंट के लिए। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सनी दयोल पिता संग 16 सितंबर को मुंबई वापस लौट आएंगे। इस तरह यह साफ होता है कि धर्मेंद्र बिल्कुल ठीक हैं, और वह जन्मदिन के सेलिब्रेशन के लिए बेटे संग अमेरिका पहुंचे हैं।
धर्मेंद्र ने शेयर किया पोस्ट
वहीं फैन्स की टेंशन को देखते हुए हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह सोफे पर बैठे एक बड़े से डॉगी के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में धर्मेंद्र काफी खुश और स्वस्थ भी लग रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए धरम पाजी ने कैप्शन में लिखा है, दोस्तों, लंबे समय तक यूएसए में एक छोटी-सी छुट्टी का आनंद लेने के बाद। जल्द ही अपनी नई फिल्म के लिए वापस आऊंगा।’
Friends, after long enjoying a small holiday in USA . Will soon be back for my new film. This loving pet is in love with me haha 😆 pic.twitter.com/9vnPSQinwC
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 12, 2023
हेमा मालिनी ने भी बताया हाल
दूसरी तरफ खुद हेमा मालिनी ने भी एक मीडिया इंटरव्यू में बताया है कि चिंता की कोई बात नहीं है। धरम जी की तबियत बिल्कुल ठीक है वो हॉलिडे के लिए US गये हैं। उन्होंने ये भी कहा कि धरम जी की तबियत खराब को लेकर तमाम तरह की खबरें जो आ रही हैं वो सब अफवाह हैं, उन पर विश्वास न करें।

क्या था पूरा मामला?
दरअसल, बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र को इलाज के लिए अमेरिका ले गए हैं। इसके लिए सनी देओल ने काम से ब्रेक लेकर अपने पिता की सेहत पर ध्यान देने का फैसला किया है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई थी कि धर्मेंद्र और सनी तकरीबन 20 दिनों तक अमेरिका में रहेंगे। लेकिन इन सभी खबरों पर सनी देओल ने चुप्पी तोड़ते हुए फैंस को सच्चाई से रूबरू करवाया है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स