home / एंटरटेनमेंट
Aditi And Siddharth

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने वायरल टम टम सॉन्ग पर किया डांस, Video में दिखी दोनों की क्यूट केमिस्ट्री

अदिति राव हैदरी और रंग दे बसंती फेम सिद्धार्थ के साथ होने की चर्चाएं काफी समय से चल रही हैं। हालांकि कपल ने अभी तक एक दूसरे को लेकर कुछ कहा नहीं है, लेकिन एक दूसरे के लिए वो अपनी पसंद छुपाते भी नहीं है। इसका ताजा उदाहरण है इस कपल का साथ में वायरल हो रहा वीडियो जिसमें ये दोनों 2021 में आई तमिल फिल्म एनेमी के वायरल सॉन्ग टम टम पर डांस करते दिख रहे हैं। ये सॉन्ग इन दिनों रील्स में बहुत पसंद किया जा रहा है और अब तक कई सेलेब्स इस गाने पर अपने मूव्स दिखा चुके हैं। 

अदिति और सिद्धार्थ वीडियो में इस गाने के वायरल स्टेप्स तो कर ही रहे हैं, वो साथ में आपस में मस्ती करते और वीडियो को बनाना एंजॉय करते भी दिख रहे हैं। अदिति ने इस वीडियो का कैप्शन भी अपने मूड के हिसाब से देते हुए लिखा है, डांस मंकीज़- द रील डील। 

एक्ट्रेस के इस वीडियो पर कई सेलेब्स और फैन्स के कमेंट आए हैं। फराह खान ने कमेंट में लिखा तुम दोनों को साथ में कई बार डांस करना चाहिए। वहीं दीया मिर्जा ने लिखा है, लव लव लव, ये मंकी टाइम का मुझे और चाहिए, प्लीज। 

aditi rao hydari and siddharth
साभार- इंस्टाग्राम

पिछले साल अदिति राव हैदरी के जन्मदिन पर जब सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस के साथ अपनी तस्वीर शेयर की तो उनके फैन्स के लिए ये किसी सरप्राइज से कम नहीं था और यहां से ये भी लगभग तय हो गया कि कपल एक दूसरे से स्पेशल बॉन्ड रखता है। रिपोर्ट्स की मानें तो अदिति-सिद्धार्थ 2021 में तेलुगु फिल्म ‘महा समुद्रम’ के सेट पर मिले थे और यहीं से इनका रिलेशनशिप शुरू हुआ। 

ADVERTISEMENT

दोनों की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अदिति की पहले अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से शादी हुई थी, जिन्होंने हाल ही में फैशन डिजाइनर मसाबा के साथ शादी के बंधन में बंधे। उनकी शादी को चार साल हो गए थे और 2013 में दोनों ने तलाक ले लिया था। वहीं सिद्धार्थ ने भी 2003 में शादी की थी और 2007 में उन्होंने भी तलाक ले लिया था।

अदिति राव हैदरी ने हेवी रेड लहंगे में शेयर किया स्टनिंग लुक, वेडिंग सीजन में करें रिक्रिएट

शरारा आउटफिट में दिखा अदिति राव हैदरी का देसी मॉर्डन लुक, जानिए क्या है इस ड्रेस की कीमत

28 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text