दरअसल, हमें पता चला है कि रुबीना दिलैक अपने गाउन को एक ऑनलाइन चैरिटी सेल में नीलाम करने की योजना बना रही है जो ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के लिए काम करती है। उन्होंने यह गाउन बिग बॉस 14 में एंट्री और फिनाले में पहना था।
एक इंटरव्यू के दौरान रुबीना ने कहा कि जिस दिन उन्होंने बिग बॉस शो की ट्रॉफी अपने नाम की तभी उनके माइंड में आया कि उन्हें अपने गाउन का ऑक्शन करना चाहिए। वैसे सिर्फ फिनाले ही नहीं बल्कि जिस गाउन में उन्होंने पहले दिन शो में एंट्री मारी थी उसका भी ऑक्शन करेंगी। रुबीना का मन था कि एनजीओ और चैरिटीज के लिए पैसे इकट्ठे करें जो LGBTQIA समुदाय के विकास के लिए मदद करेगा।
रुबीना ने बताया ‘जून प्राइड का महीना है और हमें LGBTQIA समुदाय के हक के लिए आवाज उठानी होगी। अब क्योंकि मैंने अपने शो में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है तो मैं ट्रांसजेंडर समुदाय के बारे में ज्यादा समझी हूं। अभी भी हम इन्हें अजीब तरीके से देखते हैं जो अब बंद करना होगा। हम सबको जागरुक होने की जरूरत है। मुझे खुशी है कि मेरी जीत के वो पल दूसरों की जिंदगी सुधारने में मदद कर सकते हैं। वो भावना मेरे लिए बहुत बड़ी है और बहुत मायने रखती है। यह दूसरों की जिंदगी में खुशियां ला सकता है और यह मेरे लिए बेहद खुशी वाली बात है।’
आपको बता दें कि धारावाहिक शक्ति कुछ समय पहले ही इसने 5 साल पूरे किए हैं। शो को शुरू से ही काफी पसंद किया जा रहा है। शुरू में शो की कहानी में रुबीना दिलैक और विवियन डिसेना लीड रोल में थे. फिर उन्होंने शो छोड़ दिया. इसके बाद कहानी उनके बच्चों पर शिफ्ट हो गई. अब बिग बॉस 14 जीतने के बाद रुबीना ने शो में फिर से एंट्री ली है। रुबीना की वापसी से फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे क्योंकि रुबीना इस शो की जान थीं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!