बिग बॉस 14′ की विजेता और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की तरह ही उनकी बहन ज्योतिका दिलैक (Jyotika Dilaik) भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आपने उन्हें अक्सर रुबीना के साथ फोटोज और वीडियोज में देखा होगा। यहीं नहीं बिग बॉस 14 में भी ज्योतिका ने अपनी सादगी से सभी का दिल जीत लिया था और दोनों बहनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर होने लगी थी। हाल ही में ज्योतिका दिलैक ने सगाई कर ली है, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
जी हां, रुबीना की बहन ज्योतिका ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आरजे रजत शर्मा (RJ Rajat Sharma) संग सगाई कर ली है। दोनों की केमिस्ट्री को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ज्योतिका ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में रजत को अंगूठी पहनाई है। ज्योतिका और रुबीना दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किये हैं, आइए देखते हैं –
फोटो शेयर करते हुए ज्योतिका ने कैप्शन में लिखा, ‘करीब 9 साल पहले हम पहली बार मिले थे और देखो आज हम कहां पहुंच गए हैं। आसमान की तरफ देखना ऐसा लग रहा है मानो ये प्यार के रंगों से भरा हुआ है।’
वहीं एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें ज्योतिका रजत के साथ खूबसूरत पोज देती नजर आ रही हैं। वीडियो में ज्योतिका खूबसूरत से गुलाबी लहंगे में नजर आ रही हैं वहीं रजत ऑफ व्हाइट शेरवानी और गॉगल्स में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों काफी मस्ती करते दिख रहे हैं।
वहीं रुबीना और अभिनव ने भी ज्योतिका की रिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। बहन के फंक्शन में रूबीना का भी स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला। जहां रूबीना मटैलिक साड़ी में कमाल की लग रही हैं। वहीं अभिनव इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे थे।
बता दें कि रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक उस समय चर्चा में आ गई थीं जब वो रुबीना से मिलने के लिए बिग बॉ 14 में पहुंची थीं। इस दौरान ज्योतिका की खूबसूरती को देख लोग उनके कायल हो गए थे। तभी से ज्योतिका की फैनफॉलोइंग भी खूब बढ़ गई थी। हालांकि ज्योतिका दिलैक यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।