अधिकांश सेलेब्रिटी कपल्स से हटकर, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने लोगों को अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बताना के पहले अपना समय लिया। उन्होंने इस विशेष क्षण का आनंद लेने के लिए इसे लोगों की नज़रों से छिपाकर रखा और फैन्स और मीडिया में हो रही चर्चाओं से खुद को प्रभावित होने से भी बचे रहे। यह कपल फिलहाल लाइमलाइट से दूर अमेरिका में अपनी लाइफ के इस नए दौर को एंजॉय कर रही है। हाल ही में वुड बी मॉम और डैड अपने बेबीमून के लिए एक विदेशी स्थान पर भी गए थे और ऐसा लग रहा है कि रूबीना अपनी मदरहुड की जर्नी को भी पूरी तरह से स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में बिताने के लिए मन बना चुकी हैं।

रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें डालीं हैं। एक्ट्रेस ने एक ऐसा कंफर्टेबल आउटफिट में न सिर्फ स्टाइलिश दिख रही हैं, बल्कि बहुत रिलैक्स भी दिख रही हैं। इस ड्रेस में जहां एक्ट्रेस खुद बहुत रेडिएंट दिख रही हैं, उनका बेबी बंप भी खूबसूरती से प्लॉन्ट हो रहा था।

उन्होंने एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट वाली हरे रंग की रैप ड्रेस पहनी थी। एक्ट्रेस ने इसके साथ एक हाई-बन और पर्ल डैंगलर्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था। चूँकि प्रेगनेंसी के दौरान आराम महत्वपूर्ण होता है, इसलिए उन्होंने सफेद क्रॉक्स की एक जोड़ी के साथ अपना ओओटीडी पूरा किया था।
स्टाइलिश एथलीज़र में की प्रेगनेंसी की घोषणा
अपने फैशन सेंस से हमेशा इम्प्रेस करने वाली रुबीना ने अभिनव के साथ अपनी प्रेगनेंसी को अनाउंस करने के लिए भी बहुत कंफर्टेबल लुक अपनाया था। एक्ट्रेस ने इस खास मौके के लिए ब्लैक बॉडी हगिंग टी शर्ट, ब्लैक लोअर और एक ग्रे और व्हाइट शर्ट लेयर किया था।
- पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने सलीम करीम से की शादी, देखें Viral Video
- जानिए कैसे, कब और कहां से आये थे गांधी जी के य 3 बंदर
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका