टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इस वक्त केप टाउन में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग करने में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस इस लोकेशन से अपने रील्स और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं, लेकिन स्टंट और डांस वाले पोस्ट के बीच में एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कुछ खास तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं।
रुबीना और अभिनव शुक्ला दोनों ही लोगों के फेवरेट कपल्स में से एक हैं और बिग बॉस में इन्हें रियल कपल के तौर पर देखना लोगों को बहुत पसंद आया था। कपल ने 21 जून, 2018 के दिन शादी की थी और शादी के चार साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं।
एक तस्वीर में रुबीना व्हाइट, पीच लहंगे में अभिनव के साथ स्कूटर पर एक हैप्पी ब्राइड की तरह नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस ने अभिनव की शादी के दिन की कुछ सिंगल तस्वीरें शेयर की हैं और दोनों की डांस करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है। दोनों की ये तस्वीरें इनके स्ट्रॉन्ग बॉन्ड और आपसी केमिस्ट्री को दिखाते हैं।
एक्ट्रेस ने मंडप पर जाते हुए व्हाइट फूलों के चादर के नीचे अपनी एक तस्वीर शेयक की है जिसमें उन्हें देखकर हैप्पी ब्राइड वाइब्स मिलते हैं।
काम की बात करें तो रुबीना को लोग इन दिनों खतरों के खिलाड़ी में देख रहे हैं। एक्ट्रेस ने शो करने के पीछे सबसे बड़ा कारण ये बताया था कि वो फ्री थी और उनके पास कोई काम नहीं था। वहीं अभिनव शुक्ला पिछले कुछ दिनों से टीवी और फिल्म दोनों जगह प्रोजेक्ट करते रहे हैं।