‘बिग बॉस 14’ का खिताब जीतने वाली लोकप्रिय अभिनेत्री रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। टीवी में किन्नर बहू का किरदार निभाने और बिग बॉस जीतने के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। उनका हर वीडियो और फोटो उनके फैंस को पसंद आता है और जमकर वायरल होता है। वैसे रुबीना ने इस समय अपने काम से ब्रेक ले लिया है। जी हां, वो शूटिंग छोड़कर अपने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav shukla) के साथ गोवा जा पहुंची हैं, जहां वो बेहद हॉट और रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
रुबीना दिलैक बड़े लंबे वक्त से उन पलों का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं, जब वह पति अभिनव शुक्ला के साथ बीच वकेशन पर जाएं और ढेरों तस्वीरें खिंचवाएं। रुबीना का यह अरमान भी पूरा हो गया है। जी हां, रुबीना दिलैक इस वक्त अभिनव शुक्ला के साथ रोमांटिक बीच वेकेशन पर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी हॉट सिजलिंग केमिस्ट्री वाली तस्वीरें देखकर फैंस फिदा हो गये हैं। रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोवा हॉलिडे की कई तस्वीरें शेयर की हैं, आप भी देखिए।
गोवा वाले बीच पर रुबीना ने दिल खोलकर अपने पति से फोटोशूट करवाया है। वेकेशन टाइम में रुबीना दिलाइक काफी बोल्ड अवतार में नजर आईं। उन्होंने बीचवियर में कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो वाकई बला की खूससूरत लग रही हैं।
इस तस्वीर में रुबीना दिलाइक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीर में इन दोनों की जोड़ी शानदार लग रही है।
तस्वीर में रुबीना दिलाइक अपने हाथ में मास्क थामे नजर आ रही हैं। रुबीना दिलाइक वेकेशन टाइम में भी कोरोना गाइडलाइन्स का पूरा ख्याल रख रही हैं।
बिग बॉस के बाद से इन दोनों का रिश्ता काफी स्ट्रॉन्ग हो गया है। फैंस को कपल गोल्स देने वाली ये जोड़ी गोवा में एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है। दोनों के बीच की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री देखते ही बनती है।
बिग बॉस 14 में रुबीना और अभिनव ने अपने रिलेशनशिप के बारे में चौंका देने वाला खुलासा किया था। रुबीना ने बताया था कि वो दोनों एक-दूसरे से तलाक लेना चाहते थे लेकिन बिग बॉस में आकर उनकी दूरियां नजदीकियों में बदल गई और अब इनका एक-दूसरे के बिना रहना भी मुश्किल हो जाता है।
रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला का नया गाना ‘तुमसे प्यार है’ हालही में रिलीज हुआ है। इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। फैन्स रुबीना के इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। देखिए वीडियो –
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!