O.M.G Yeh Kya Hai😜
— Manu Punjabi (@manupunjabim3) October 19, 2020
Yeh Sach Nhi ho Sakta🙉🙊🙈#RubinaDilaik #AbhinavShukla #players Ha👍 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BiggBoss #BB14 #ColorsTV #SalmanKhan @BeingSalmanKhanhttps://t.co/ngu0xrTDvw pic.twitter.com/4V6MBJOcis
बता दें, बीते वीकेंड के वार में सलमान खान और टीवी की किन्नर बहू यानि की रुबीना दिलैक की बातचीत ने हंसी-मजाक को सीरियस ले लिया। क्योंकि रुबीना ने फ्रेशर्स के बीच एक टास्क का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया। इस टास्क में घर के सदस्यों को बताना था कि निक्की तंबोली और रुबीना के बीच किसके दिमाग में ज्यादा कचरा भरा है। रुबीना को ये टास्क काफी अपमानजनक लगा और उन्होंने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। इसके बाद सलमान खान ने उनसे पूछा कि उन्हें ऐसा क्यों लगा। फिर, उन्होंने ये भी समझाया कि बिग बॉस 14 में पाप की पोटली, सुल्तानी अखाड़ा, आदि जैसे खेल होते ही हैं। इस दौरान उन्होंने रुबीना दिलैक से पूछा कि क्या उन्होंने बिग बॉस के पिछले सीजन नहीं देखे थे। तो इस पर रुबीना ने उसने सीधे ‘ना’ कहा। वहीं अभिनव शुक्ला ने कहा कि उन्होंने केवल बिग बॉस के पिछले सीजन के सिर्फ 2 ही एपिसोड देखे हैं।
Ghar waalon se takraati @RubiDilaik iss baar kar rahi hain #BiggBoss ko challenge. Unki iss bagawat ne par kya hoga @BeingSalmanKhan ka reaction?
— COLORS (@ColorsTV) October 18, 2020
Dekhiye aaj raat 9 baje on #WeekendKaVaar
Catch it before TV on @VootSelect#BB14 #BiggBoss #BiggBoss2020 #BiggBoss14 pic.twitter.com/z3quJFRxWU
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!