ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Alia Bhatt Sita First Look, RRR, SS Rajamouli new film

सीता के रूप में नजर आईं आलिया, जानिए कौन सी है ये फिल्म जिसका बेसब्री से हो रहा है इंतजार

आलिया भट्ट की फिल्म आरआरआर (RRR) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट सीता जी की भूमिका (Alia Bhatt Sita First Look) में नजर आएंगी। हाल ही में जो तस्वीर सामने आई है उसमें सीता के लुक में आलिया का किरदार काफी मजबूत दिख रहा है। हालांकि सीता की भूमिका में आलिया का लुक साधारण सा ही है, लेकिन प्रशंसकों के लिए लुभावना है। RRR मूवी में आलिया के पहले लुक ने फिल्म के बारे में उनके फैंस की जिज्ञासा और भी ज्यादा जगा दी है। क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन बाहुबली और बाहुबली कनक्ल्यूजन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) कर रहे हैं। ये इस साल की बहुत बड़ी फिल्म साबित होने वाली है।
बात करें अगर RRR मूवी में आलिया भट्ट के लुक और उनके किरदार कि तो इसमें वो सीता के अवतार में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। हाल ही में आलिया ने इस फिल्म में अपने फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में सीता लिखा है और साथ ही #RRR लिखा है। देखते ही देखते आलिया की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

इससे पहले आलिया भट्ट ने अपने बर्थडे वाले दिन इस इस फिल्म में अपना लुक रिवील किया था। हालांकि आलिया के इस पोस्ट में वो एक ब्लैक शेडेड जगह पर बैठी हुई दिख रही थीं और उनके सामने भगवान श्री राम जी की मूर्ति रखी हुई थी। उनका लुक नजर नहीं आ रहा था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने ये भी बताया था कि उनका पूरा लुक जल्द ही जारी किया जाएगा, जोकि अब सामने आ चुका है।

https://hindi.popxo.com/article/bollywood-actress-beauty-secrets-in-hindi

आपको बता दें कि एसएस राजामौली की इस फिल्म से आलिया भट्ट अपना तेलुगू डेब्यू कर रही हैं। उनके साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के सिंघम यानि कि अजय देवगन भी नजर आयेंगे। RRR फिल्म में साउथ के सुपरस्टारा जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं। ये एक बड़े बजट की पीरियड एक्शन ड्रामा मूवी है जोकि तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और अन्य भाषाओं में रिलीज की जाएगी। RRR की रिलीज डेट 13 अक्टूबर, 2021 रखी गई है।

ADVERTISEMENT

इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बज है। वैसे हो भी क्यों न आखिर राजामौली की कोई भी फिल्म बनती है तो उसे लेकर भारी बज बना रहता है। राजामौली अपने पीरियड और बेहतरीन VFX वाली फिल्मों के लिए मशहूर हैं, बाहूबली सीरीज उनके शानदार फिल्म निर्माण का बेहतरीन नमूना है। देखने वाली बात होगी कि ये RRR, बाहुबली जितनी सक्सेस पाती है या नहीं। अब ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा कि कौन सा एक्टर इस फिल्म में कौन-सा किरादर निभा रहा है। इस बात को राजामौली ने अभी तक पूरी तरह से सस्पेंस रखा है।

https://hindi.popxo.com/article/jhanvi-kapoor-share-before-and-after-pictures-photoshoot-struggles-in-hindi-939993

POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

16 Mar 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT