इससे पहले आलिया भट्ट ने अपने बर्थडे वाले दिन इस इस फिल्म में अपना लुक रिवील किया था। हालांकि आलिया के इस पोस्ट में वो एक ब्लैक शेडेड जगह पर बैठी हुई दिख रही थीं और उनके सामने भगवान श्री राम जी की मूर्ति रखी हुई थी। उनका लुक नजर नहीं आ रहा था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने ये भी बताया था कि उनका पूरा लुक जल्द ही जारी किया जाएगा, जोकि अब सामने आ चुका है।
आपको बता दें कि एसएस राजामौली की इस फिल्म से आलिया भट्ट अपना तेलुगू डेब्यू कर रही हैं। उनके साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के सिंघम यानि कि अजय देवगन भी नजर आयेंगे। RRR फिल्म में साउथ के सुपरस्टारा जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं। ये एक बड़े बजट की पीरियड एक्शन ड्रामा मूवी है जोकि तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और अन्य भाषाओं में रिलीज की जाएगी। RRR की रिलीज डेट 13 अक्टूबर, 2021 रखी गई है।
इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बज है। वैसे हो भी क्यों न आखिर राजामौली की कोई भी फिल्म बनती है तो उसे लेकर भारी बज बना रहता है। राजामौली अपने पीरियड और बेहतरीन VFX वाली फिल्मों के लिए मशहूर हैं, बाहूबली सीरीज उनके शानदार फिल्म निर्माण का बेहतरीन नमूना है। देखने वाली बात होगी कि ये RRR, बाहुबली जितनी सक्सेस पाती है या नहीं। अब ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा कि कौन सा एक्टर इस फिल्म में कौन-सा किरादर निभा रहा है। इस बात को राजामौली ने अभी तक पूरी तरह से सस्पेंस रखा है।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!