95वां ऑस्कर देशवासियों को और सिनेमा लवर्स को हमेशा याद रहेगा। फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर में मिली जीत को पूरा देश सेलिब्रेट कर रहा है। इस मौके पर एस एस राजामौली की इस फिल्म के टीम के साथ-साथ एक्टर राम चरण की पत्नी उपासना कमिनेनी भी एक्टर के साथ रेड कार्पेट पर पहुंची थी। उपासना ने आरआरआर की टीम की ही तरह रेड कार्पेट के लिए अपने लिए भी देसी एथनिक ही चुना था।

गाउन की जगह अपनाया साड़ी लुक
उपासना ने इस ग्लोबल इवेंट पर अपनी संस्कृति की झलक दिखाते हुए गाउन की जगह आयवरी कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी। उपासना ने इस मौके के लिए हैदराबाद की डिजाइनर जयंती रेड्डी के कलेक्शन से कस्टमाइज हैंडमेड साड़ी पहनी है। इस साड़ी के बॉर्डर में भी हैंड वर्क किया गया है।
ट्रडिशन के साथ सस्टेनेबल फैशन किया शो

उपासना की साड़ी इसलिए भी खास थी क्योंकि इसके सिल्क को रिसायकल स्क्रैप यानि कबाड़ से बनाया गया था। हाथ से बनी इस साड़ी के साथ उपासना ने जो पोटली स्टाइल की थी, वो रिसायकल करके बनाया गया था।
स्टेटमेंट नेकलेस
उपासना ने अपनी आयवरी साड़ी के साथ पर्ल और रूबी से बना स्टेटमेंट नेकलेस स्टाइल किया था जिसमें एक बड़ा सा रुबी का खूबसूरत फूल बनाया गया था। अपोलो चैरिटी की वाइस प्रेसिडेंट और बी पॉजिटिव मैगजीन की चीफ एडिटर उपासना कनिमेनी ने साड़ी के साथ अपने लुक को मिनिमल मेकअप, ग्लॉसी लिप्स और मेसी बन से कंप्लीट किया था।
Oscars 2023: RRR के नाटू-नाटू गाने ने बेस्ट ऑरिजिनल गाने का अवॉर्ड किया अपने नाम
Oscars 2023:दीपिका पादुकोण ब्लैक गाउन में दिखी स्टनिंग, कंगना रनौत ने की एक्ट्रेस की तारीफ