जैसे-जैसे गर्मी अपने उफान पर आती है वैसे-वैसे धूप भी सताने लगती है। इस चिलचिलाती धूप में हमारे बेस्ट फ्रेंड बन जाते हैं सनग्लासेज। गर्मियों में बिना सनग्लासेज के दिन में बाहर निकलना नामुमकिन सा हो जाता है। चूंकि आंखों का मामला बड़ा ही नाजुक होता है इसलिए बाजार से सस्ते सनग्लासेज कतई न खरीदें। जरूरी है कि ये अच्छी क्वालिटी के होने के साथ-साथ आपके चेहरे के अधिकतर एरिया को भी कवर करें।आजकल गोल और बड़े सनग्लासेज का फैशन हर तरफ छाया हुआ है। इसकी वजह यह है कि ये सनग्लासेज हर आकार के चेहरे पर अच्छे लगते हैं। बाॅलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज भी गोल डिजाइन के सनग्लासेज का जम कर इस्तेमाल कर रहे हैं । हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कुछ एेसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में जिनके बीच गोल डिजाइन के सनग्लासेज काफी लोकप्रिय हो चुके हैं।
जेनिफर विंगेट का खुश दिल अंदाज
कलर्स चैनल पर आ रहे अपने नए सीरियल बेपनाह को लेकर चर्चा में आईं जेनिफर ने हाल ही में अपने में ये तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में गोल और बड़े आकार के सनग्लासेस लगाए जेनिफर काफी खुश नजर आ रही हैं।
परिणीति चोपड़ा का स्वैग
ब्लैक कलर के टाॅप पर डेनिम जैकेट के साथ परिणीति ने इन सनग्लासेस को बड़ी ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है। परिणीति के इन सनग्लासेस के फ्रेम का कलर उनकी डेनिम जैकेट के कलर से मैच करता हुआ है।
राकुल प्रीत का चुलबुला अवतार
बाॅलीवुड में यारियां मूवी से फेमस हुई एक्ट्रेस राकुल प्रीत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में एक वीडियो शेयर किया। जिसमें राकुल ने गोल डिजाइन के बड़े सनग्लासेस लगा रखे थे।
रुबीना दिलाइक का देसी टच
ब्लैक कलर की इस आॅफ शोल्डर ड्रेस में रुबीना ने देसी टच देने के लिए छोटी सी काली बिंदी भी लगाई है। अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए रुबीना ने ब्लैक फ्रेम के गोल सनग्लासेस को कैरी किया है।
मानुषी छिल्लर का स्टाइलिश पोज
दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने सामान के साथ पोज देती हुई मानुषी छिल्लर ने भी छोटे आकार के गोल सनग्लासेस लगा रखे हैं।
राधिका आप्टे का कातिलाना अंदाज
स्वीमिंग पूल के पास इस ब्लैक एंड व्हाइट स्विम सूट में राधिका बेहद ही हाॅट नजर आ रही हैं। ये सनग्लासेस राधिका की हाॅटनेस को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं।
भूमि पेडनेकर की सेल्फी
साल 2017 में टाॅयलेट-एक प्रेम कथा और शुभ मंगल सावधान जैसी हिट फिल्में देने वाली भूमि पेडनेकर भी गोल सनग्लासेस लगाकर खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाईं।
ये भी पढ़ें
फैशन में छाई इन स्लीव्स के साथ खुद को दें सेलिब्रिटी लुक
अमेज़न इंडिया फैशन वीक में छाया आॅटम विंटर 2018 कलेक्शन
अमेजन इंडिया फैशन वीक में दूसरे दिन रहा बाॅलीवुड सितारों का जलवा