home / एंटरटेनमेंट
सुष्मिता सेन को भीड़ से बचाते दिखाई दिए रोहमन शॉल, क्या हो गया है दोनों का पैचअप?

सुष्मिता सेन को भीड़ से बचाते दिखाई दिए रोहमन शॉल, क्या हो गया है दोनों का पैचअप?

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल ने काफी महीनों तक हमें उनके रिश्ते के बारे में गैस करने का समय दिया है। दोनों ने पिछले साल दिसंबर में ब्रेकअप कर लिया था लेकिन दोनों को देखकर लगता है कि अब दोनों के बीच चीजें ठीक हो गई हैं। इसी बीच कुछ हफ्ते पहले जब रोहमन, सुष्मिता के साथ स्पॉट हुए थे तो उनका रिएक्शन काफी अलग था? इतना ही नहीं इसके बाद अब दोनों एक बार फिर से साथ में स्पॉट हुए हैं और फैंस को लगने लगा है कि दोनों का पैचअप हो गया है। यहां तक कि फैंस रोहमन को #CutestBoyfriendEver भी बता रहे हैं।

दरअसल, सोमवार को सुष्मिता और रोहमन एक क्लिनिक के बाहर साथ में दिखाई दिए थे। इस दौरान सुष्मिता के कई सारे फैंस ने उन्हें घेर लिया और उन्होंने अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक करीं। तब रोहमन उनकी तरफ आए और उन्हें एक केयरिंग बॉयफ्रेंड की तरह कार तक लेकर गए। दोनों की ये वीडियो जल्द ही इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई और फैंस रोहमन के इस gesture को देखकर काफी इंप्रेस हुए। यहां देखें क्लिप:

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक बार फिर से काफी मिलने लग गए हैं। यहां तक कि कुछ हफ्ते पहले रोहमन सुष्मिता के घर पर ही थे। सोर्स की मानें तो सुष्मिता और रोहमन मिलने के बाद एक ही कार से एक्ट्रेस के घर गए थे और दोनों ने लगभग आधे घंटे तक एक दूसरे से बात की और उसके बाद वह अपने घर चली गईं थी। हमने ये भी सुना है कि सुष्मिता की बेटियों का रोहमन के साथ अच्छा बोन्ड हैं और वो उनके साथ टच में हैं।

इस वीडियो के बाद हम ये तो मानने लगे हैं कि दोनों के बीच फिर से कुछ ना कुछ तो रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि सुष्मिता इस पर जल्द ही फैंस के साथ अपडेट शेयर करेंगी।

ADVERTISEMENT
22 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text