बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट्स अपने नौवें हफ्ते में पहुंच चुके हैं और अपने रिलेशनशिप, प्यार और टकरार से लोगों को एंटरटन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब तक घर में दो बार बाहर से मेहमान आकर रुके हैं और घरवालों के साथ-साथ दर्शक भी इन्हें इस सीजन के वाइल्ड कार्ड मानकर धोखा खा चुके हैं। हालांकि दोनों ही बार मेकर्स ने इन मेहमानों को किसी न किसी प्रयोजन से घर के अंदर भेजा था। पहले शो में फहमान खान आए थे जो कि अपनी दोस्त सुंबुल को सपोर्ट करने और अपने शो धर्मपत्नी को प्रमोट करने इस शो पर आए थे। इसके बाद गोल्ड मैन सनी और बंटी आए थे जिन्हें बिग बॉस ने गोल्ड टास्क के लिए घर में भेजा था।

अब घर के वाइल्ड कार्ड के रूप में शो में दिल से दिल तक फेम एक्टर रोहन गंडोत्रा घर में एंटर कर सकते हैं। हाल ही में इस बात की पुष्टि एक्टर ने खुद अपने एक इंटरव्यू में की है। रोहन ने कहा है कि शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए वो मेकर्स से बात-चीत कर रहे हैं। एक्टर ने ये भी कहा है कि शो के ओरिजनल ऑफर जिसमें घर में तीन महीने रहना पड़ता है, वाइल्ड कार्ड कम समय के लिए है और इसलिए वो इसपर सोच रहे हैं।
रोहन को पहले से मिल रहा है बिग बॉस का ऑफर
रोहन ने शो के बारे में बात करते हुए ये भी बताया है कि बिग बॉस करने का ऑफर उन्हें पिछले 5 से 6 साल से आ रहा है, लेकिन उन्हें नहीं लगता है कि वो मेंटली इतने स्ट्रॉन्ग हैं कि वो इस घर में रह सके और इतना चिक चिक झेल सके। इस साल भी एक्टर को शो के शुरुआत में ही घर में एंटर करने के लिए ऑफर दिया गया था, लेकिन टीम के साथ कुछ मीटिंग करने के बाद एक्टर पीछे हट गए थे। रोहन ने कहा है, मैं हमेशा सोचता हूं कि मैं इस शो के लिए तैयार नहीं हूं। यहां हर किसी को खाने के लिए लड़ना है और खाना कम हो ते मुझे बहुत गुस्सा आता है। लेकिन ये भी सच है कि यहां कम समय में पैसा कमाने का मौका नहीं है, लेकिन मेरे लिए मेंटल हेल्थ भी जरूरी है।
जानते हैं शालीन और दलजीत कौर को
यूं तो रोहन गंडोत्रा खुद टीवी के जाने माने एक्टर्स में से एक हैं और उनकी खुद अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन घर में एक्टर की एंट्री इसलिए भी खास होगी क्योंकी वो घर के कई सदस्यों को पर्सनल लेवल पर जानते हैं। रोहन ने कहा है, अंकित में दोस्त हैं और शालीन मेरे जिम बडी। वैसे शालीन से बेहतर मैं दलजीत कौर को जानता हूं क्योंकि मैं उनके साथ काला टीका में काम कर चुका हूं।
अब देखना है घर के अंदर रोहन की किससे दोस्ती होती है और किससे किस बात पर चिक चिक।