रिया चक्रवर्ती इंडस्ट्री में कुछ रफ सालों को बिताने के बाद अब आखिरकार अपने कमबैक के लिए तैयार हैं। फिल्म जलेबी में नजर आ चुकी एक्ट्रेस MTV Roadies से अपना कमबैक करने जा रही हैं और यह एक मशहूर रियलिटी शो है और इस वजह से रिया के फैंस काफी एक्साइटिड और खुश हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि इससे कई लोग बिल्कुल खुश नहीं हैं। दरअसल, रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही ट्रोल किया जाता आ रहा है और अब आखिरकार जब वह रोडीज के जरिए कमबैक करने के लिए तैयार हैं तो लोग उन्हें एक बार फिर से ट्रोल कर रहे हैं और शो को बॉयकोट करने की भी धमकी दे रहे हैं।
हालांकि, ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि को-लीडर्स गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला ने एक्ट्रेस के साथ शूट करने से इंकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शो के प्रोमो के रिलीज होने के बाद से ही प्रिंस और गौतम सोशल मीडिया पर बैकलैश का सामना कर रहे हैं और इससे बचने के लिए दोनों ने तय किया है कि वो एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करेंगे।
लेकिन मामला इतना सा ही नहीं है, दरअसल प्रिंस और रिया की सेट पर काफी लड़ाई भी हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिंस की शो के शुरुआत से ही गौतम और रिया से अनबन हो रही थी। हालांकि, गौतम ने बातचीत कर के मामले को शांत कर लिया लेकिन प्रिंस और रिया के बीच बात काफी बढ़ गई। इसकी वजह से प्रिंस पर ऐसा इल्जाम आया कि वह एक्ट्रेस को धमकी दे रहे हैं और उनकी इज्जत नहीं कर रहे हैं और इस वजह से एक्ट्रेस ने शो के क्रू से शिकायत भी की। बाद में जब प्रिंस ने उनसे माफी मांगी तो एक्ट्रेस ने उन्हें माफ करने से मना कर दिया।
जब प्रिंस नरूला ने बताया था कि वो नहीं कर रहे किसी को सपोर्ट
कुछ वक्त पहले प्रिंस नरूला को रिया का सपोर्ट करने के लिए ट्रोल किया जा रहा था। इस वजह से एक्टर ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लोगों को सफाई दी थी। उन्होंने कहा था, ”हैलो ऑल, कुछ अखबार और पोर्टल्स मेरे बारे में ऐसी हेडलाइन लिख रहे हैं कि प्रिंस नरूला किसी को सपोर्ट कर रहे हैं। मैं यहां किसी को सपोर्ट नहीं कर रहा हूं। मैं यहां अपना काम कर रहा हूं और मुझे प्रोफेशनल रहने पर ही पसंद है। मैं रोडीज में आया हूं और यहां किसी के कमबैक को सपोर्ट करने के लिए नहीं आया हूं।”
शो के इर्द गिर्द हो रहे इतने ड्रामा को देखने के बाद ऐसा लगने लगा है कि यह सीजन शो के अब तक के सीजन से काफी अलग होने वाला है।