‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 13 (Kaun Banega Crorepati 13) इस समय का सबसे पॉपुलर क्विज शो है। शो में आने वाले आम कंटेस्टेंट्स की कहानियां जहां दर्शकों को प्रभावित करती हैं वहीं सेलेब्स का आना शो को और भी ज्यादा मजेदार बना देता है। लगभग हर शुक्रवार को शो का एक स्पेशल एपिसोड प्रसारित होता है, जहां एक खास अतिथि शो का हिस्सा बनता है। इसी क्रम में इस हफ्ते बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) अमिताभ बच्चन के शो केबीसी-13 की हॉट सीट पर बैठे नजर आने वाले हैं। दोनों ने इस शो के दौरान बिग बी से खूब हंसी मजाक भी किया और वहीं, इस दौरान एक इमोशनल लम्हा भी देखने को मिला जब जेनेलिया और रितेश दोनों की ही आंखों में आंसू आ गए।
सोनी चैनल ने इस शुक्रवार को प्रसारित होने वाले शो का प्रोमो वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है। इस वीडियो में शो में बतौर गेस्ट शामिल हुए रितेश और जेनेलिया भी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं। बस माहौल खुशनुमा होने के साथ काफी इमोशनल भी हो गया।
दरअसल, इस बार गेम शुरू होते ही स्क्रीन पर एक वीडियो चलने लगा। यह वीडियो कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज के दौरान बनाया गया था। रितेश और जेनेलिया एक ऐसे संगठन के लिए काम करते हैं जो कैंसर से पीड़ित बच्चों का इलाज करता है। उन्होंने दर्शकों और प्रशंसकों से भी मदद करने की अपील की। वीडियो देखकर जेनेलिया रोने लगी और वही रितेश और अमिताभ बच्चन की भी आंखों में आंसू आ गए। देखिए वीडियो –
इसी के साथ जारी हुए प्रोमो वीडियो में एक मजेदार वाकया देखने को मिला। जिसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन रितेश देशमुख और जेनेलिया से पूछते हैं, ‘बताओ, तुम लोगों ने किस तरह की तैयारी की है?’ तभी रितेश उनसे कहते हैं, ‘मेरे पास एक साधारण तैयारी है, मैं अपनी पत्नी को अपने साथ लाया हूं, मेरी जीवन रेखा, क्योंकि उसकी एक अद्भुत याददाश्त है। इसका मतलब है कि उन्हें 20 साल पहले बनी फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ की तारीखें आज भी याद हैं। यही नहीं जेनेलिया को आज भी याद है कि 20 दिन पहले कौन सा दिन था।’
इस बात पर अमिताभ बच्चन ने रितेश के मामले पर सुनाया एक मजेदार किस्सा, जिसे सुनकर दर्शक हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं। बिग बी कहते हैं, ‘इन यादों को शानदार रखने के फायदे भी हैं। लेकिन भाई बहुत परेशानी है। क्योंकि हम चाहते हैं कि हमारी पत्नी को बहुत सी बातें याद रहे। रितेश इस बात से पूरी तरह सहमत नजर आते हैं।
इसस पहले रितेश-जेनेलिया का एक और शो का प्रोमो वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो घुटनों पर बैठकर जेनेलिया को प्रपोज करते दिखाई दिए थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन का एक मशहूर डायलॉग बोलते हुए जेनेलिया को इंप्रेस किया था। उनका ये वीडियो दर्शकों को काफी क्यूट लगा। रितेश और जेनेलिया दोनों ही सोशल मीडिया पर अपने रोमांटिक और क्यूट वीडियोज शेयर करते दिखाई दे जाते हैं। इन दो सुपरस्टार्स की ये जोड़ी फैंस को काफी पसंद है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
अब POPxo मेकअप के कलेक्शन को हैलो कहिए…. , आपकी नई ब्यूटी BFF आपके फेस, आईज, लिप्स और नेल्स के लिए लाये हैं किफायती ऑल-इन-वन मेकअप किट…