BACK HOME!!!!!! 11 Months 11days! Thank you all!
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 9, 2019
आपको बता दें कि जब से ऋषि कपूर को कैंसर होने की खबरें सामने आईं, तभी से उनके फैंस और बॉलीवुड समेत सभी लोग उनके लिए दुआएं करने में लगे थे, ताकि वे जल्दी ही ठीक होकर अपने देश लौट आएं। इस दौरान उनके खास दोस्त अनुपम खेर ने भी अपनी खुशी सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके ज़ाहिर की।
Dearest #NeetuKapoor and @chintskap!! Here is wishing you a safe trip back to India after being in New York for almost a year. I have mixed feelings. I am happy & sad at the same time. I am going to miss you terribly. We had a great time together. Thank you. Love & prayers.🙏😍 pic.twitter.com/ECxBhOUH1h
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 9, 2019
अनुपम खेर ने अपने इमोशनल ट्वीट में लिखा, “प्रिय नीतू कपूर और ऋषि कपूर, न्यूयॉर्क में करीब एक साल रहने के बाद भारत लौटने के लिए आपकी सुरक्षित यात्रा की कामना है। मुझे मिली-जुली फीलिंग हो रही है। मैं खुश हूं और दुखी भी। मैं तुम्हें बहुत याद करने वाला हूं। हमने साथ-साथ बहुत अच्छा वक्त बिताया। शुक्रिया। प्यार और दुआ।”
Thank you @AnupamPKher @Riteishd @geneliad for visiting us. What an inspirational saga Riteish pleas publish it. Love all of you pic.twitter.com/mcQ2SLXahM
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 2, 2019
अक्सर न्यूयॉर्क में सेलेब्स ऋषि कपूर से मिलते थे और उनकी सेहत का हाल-चाल लेते रहते थे। उन्हें बीमारी के दौरान परिवार, दोस्तों और बॉलीवुड सेलेब्स का काफी सपोर्ट मिला। इलाज के दौरान उनकी सेहत में काफी गिरावट आई थी, लेकिन जब वे इंडिया वापस लौटे तो उनकी बेहतर सेहत देखकर उनके दोस्तों और फैंस को बहुत खुशी हुई। यहां तक कि अब तो उनके फैंस जल्दी ही उन्हें फिल्मों में वापिस एक्टिंग करते हुए देखने के लिए बेताब हैं। हम उम्मीद करते हैं कि ऋषि कपूर के फैंस की ये ख्वाहिश जल्द से जल्द पूरी होगी।