मेकअप नहीं बल्कि मेकअप ब्रश (Makeup Brushes) की मदद से ही आपको फ्लॉलेस और परफेक्ट मेकअप प्राप्त होता है। इस वजह से मेकअप ब्रश की बात आती है तो किसी भी महिला को पर्फेक्शनिस्ट होना चाहिए। इस वजह से अगर आप यह जानना चाहती हैं कि मेकअप ब्रश को कैसे साफ करना चाहिए तो लेख को पूरा पढ़िए।
मार्केट में आज के वक्त में कई तरह के मेकअप ब्रश (Makeup Brush) मौजूद हैं और इस वजह से मेकअप करना आज के वक्त में काफी आसान हो गया है। लिपस्टिक मेकअप ब्रश से लेकर आईलाइनर ब्रश तक मार्केट में आपको अपनी ज़रूरत के अनुसार हर तरह के मेकअप ब्रश मिल जाएंगे।
लेकिन जब बात मेकअप ब्रश की देखभाल की आती है तो आप क्या करती हैं? दरअसल, मेकअप ब्रश का भी आपको अपने मेकअप प्रोडक्ट्स की तरह ही ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में मेकअप ब्रश को बिना धोए नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर एलर्जी हो सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप किन तरीकों से अपने मेकअप ब्रश को साफ रख सकती हैं।
ब्रश पर से मेकअप हटाने के लिए आप बेबी शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बेहद ही अच्छा तरीका है, ब्रश को साफ करने का। इसके लिए थोड़ा सा बेबी शैंपू लें और इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं। अब इसमें मेकअप ब्रश को डालें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इन्हें अच्छे से साफ कर लें और फिर ठंडे पानी से धो लें और सुखा लें।
नारियल के तेल में पाई जाने वाली एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज़ की वजह से ये ब्रश के बैक्टीरिया और कीटाणुओं को मारने का काम करता है। इसलिए एक कटोरी में थोड़ा सा नारियल का तेल लें और इसमें मेकअप ब्रश को भिगो कर रख दें। अब मेकअप ब्रश को अच्छे से साफ कर लें और फिर शैंपू वाले पानी से धो लें। शैंपू वाले पानी से मेकअप ब्रश को धोने से आपके ब्रश सॉफ्ट और स्मूथ रहेंगे।
मेकअप ब्रशों को नींबू के पानी से धोना भी मेकअप ब्रश को साफ करने का अच्छा और आसान तरीका है। इसलिए थोड़ा सा नींबू लें और उसका रस निकाल लें। अब एक कप पानी लें और इसमें नींबू का रस मिला लें और ब्रश को भिगो दें। इसके बाद ब्रश को रब करें ताकि इसपर जमा मेकअप निकल जाए।
अगर आपके मेकअप ब्रशों पर काफी अधिक मेकअप प्रोडक्ट्स लगे हुए हैं तो आपको इन्हें डिटर्जेंट के पानी से धोना चाहिए। इसके लिए थोड़ा सा डिटर्जेंट लें और एक कप में डाल दें। अब पानी डाल कर दोनों को अच्छे से मिला लें। अब पानी के अंदर सभी मेकअप ब्रशों को डालें और कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद मेकअप ब्रश को अच्छे से रब करें। अंत में ठंडे पानी से मेकअप ब्रशों को धो लें और सुखा लें।
मेकअप ब्रशों को जैतून के तेल से साफ करने से इसपर जमे हुए मेकअप प्रोडक्ट्स आसानी से हट जाते हैं। इसलिए एक कप में थोड़ा सा पानी लें और उसमें थोड़ा सा जैतून का तेल मिला लें। अब मेकअप ब्रशों को इसमें थोड़ी देर के लिए भिगो दें। इसके बाद अपने हाथों से इन्हें साफ करें। ध्यान रहे कि आपके मेकअप ब्रश अच्छी तरह से जैतून के तेल में भीगे रहें और इन्हें 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इन्हें शैंपू से धो लें और सुखा लें।
नीम फेसवॉश भी मेकअप ब्रशों पर जमे हुए मेकअप को हटाने में मदद करता है। नीम फेसवॉश मेकअप ब्रशों से धूल मिट्टी और जमे हुए मेकअप को हटाता है। इसलिए थोड़ा सा नीम फेसवॉश लें और उसमें थोड़ा पानी मिला लें। अब इसमें 30 मिनट के लिए मेकअप ब्रशों को भिगो दें। इसके बाद ठंडे पानी से ब्रश को धो लें।