ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
हेयर केयर प्रोडक्ट को सही क्रम में इस्तेमाल करने का तरीका, Right order to apply Hair care products in Hindi

जानिए कैसे करते हैं हेयर केयर प्रोडक्ट्स का सही ऑर्डर में इस्तेमाल

हम सभी जानते हैं कि अच्छी त्वचा की देखभाल के लिए सिर्फ अच्छे उत्पादों का होना ही काफी नहीं है। इसके बजाय यह उतना ही महत्वपूर्ण है कि आप उन्हें अपनी त्वचा पर कैसे लगाते हैं। नियमित बालों की देखभाल के साथ भी ऐसा ही होता है। अगर आप हेयर प्रोडक्ट को सही समय पर और सही क्रम में लगाएंगे तो आपको पूरा फायदा मिलेगा। हालांकि, समस्या यह है कि ज्यादातर महिलाओं को इसके सही क्रम के बारे में पता नहीं है। 

हेयर केयर प्रोडक्ट को सही क्रम में इस्तेमाल करने का तरीका Right order to apply Hair care products in Hindi

बालों की देखभाल के लिए कंडीशन से लेकर कई प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्ध हैं। आप अपने बालों की देखभाल के लिए भले ही तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट बाजार से लाए हों, लेकिन यह नहीं जानते कि उनका इस्तेमाल कब करना है। तो आपके लिए ये सारे प्रोडक्ट्स किसी काम के नहीं है। दरअसल कई बार हम अपने बालों की देखभाल को लेकर इतना ज्यादा कंफ्यूज हो जाते हैं तमाम तरह के उसपर एक्सपेरिमेंट करने लगते हैं। वहीं दूसरी तरफ हमारे पास हेयर केयर प्रोडक्टस होते हैं लेकिन सही जानकारी न होने के कारण हम उनका गलत क्रम में इस्तेमाल करते है, जिसकी वजह से हमारे बालों को वो बेनिफिट्स नहीं मिल पाते हैं, जो उसे मिलने चाहिए। इसीलिए हेयर केयर प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने का सही क्रम (Right order to apply Hair care products) सभी को जरूर से पता होना चाहिए। तो आइए जानते हैं इसी के बारे में –

1- हेयर ऑयल

आमतौर पर महिलाओं का मानना ​​है कि बालों की देखभाल के लिए नियमित रूप से बालों की अच्छी देखभाल की जाती है। लेकिन यह वास्तव में बालों को धोने से पहले शुरू होता है। बालों की देखभाल में पहला कदम बालों में तेल लगाना है। ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करके बालों के विकास में सुधार करता है। इसलिए बालों को धोने से दो से तीन घंटे पहले आप बालों में तेल की मालिश करें। इसके लिए आप बादाम के तेल के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। मालिश करने से पहले आपको तेल को थोड़ा गर्म करना होगा।

ADVERTISEMENT

2 – शैंपू और कंडीशनर

इसके बाद बालों को धोने का समय आ गया है। इसके लिए आप अपने बालों के प्रकार को देखते हुए शैम्पू का चुनाव कर सकती हैं। बाल साफ होने के बाद गीले बालों पर कंडीशनर लगाएं। हालांकि, याद रखें कि कभी भी स्कैल्प पर कंडीशनर न लगाएं। जिस तरह से हम अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेस क्रीम या अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चुनाव करते हैं उसी तरह बालों के टाइप के अनुसार शैंपू और कंडीशनर का भी चुनाव करना चाहिए। उदाहरण के लिए रफ, ड्राई या फिर फ्रीज़ी बालों के मुताबिक अपना शैंपू और कंडीशनर चुनें। 

https://hindi.popxo.com/article/how-can-you-strengthen-your-hair-roots-ayurveda-tips-in-hindi

3 – डीप कंडीशनिंग मास्क

अगर आपके बाल बहुत रूखे और बेजान हैं, तो आप उनमें नई जान डालने के लिए डीप कंडीशनिंग मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस डीप कंडीशनिंग मास्क को हफ्ते में दो या तीन बार गीले बालों पर लगा सकते हैं। इस मास्क को लगाने के बाद आपको इस प्रोडक्ट पर लिखे सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए।

4 – हेयर सीरम

हेयर सीरम एक तरह का नॉन स्टिकी हेयर प्रोडक्ट होता है जो आपके बालों में नमी को बंद कर देता है, जिससे वे चमकदार और मुलायम हो जाते हैं। आप इसे गीले या सूखे बालों पर लगा सकते हैं। सूखे बालों में हाइड्रेशन के स्तर को बढ़ाने के लिए हेयर सीरम लगाना बेहतर होता है। हालांकि, इसे स्कैल्प पर भी लगाना न भूलें। इसके लिए आप थोड़ा सा सीरम लें और इसे अपनी हथेलियों के बीच में रगड़ें और अपने बालों के सिरे पर लगाएं।

ADVERTISEMENT

5 – हीट प्रोटेक्ट स्प्रे

बालों को हीट स्टाइल करने से पहले इस हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना जरूरी है। यह ध्यान आपको इसके नाम से ही लग सकता है। बालों को गर्मी देने से बालों का झड़ना काफी कम हो जाता है। इससे आपको बालों का रूखापन तो दूर होता ही है साथ ही कई समस्याएं भी कम हो जाती हैं।

6 – हेयर स्प्रे

हेयर स्प्रे एक हेयर प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर हेयर स्टाइलिंग के बाद ही किया जाता है। यह आपके हेयर स्टाइल को सेट करने में मदद करता है। जो बदले में बालों या हेयर स्टाइल के समय से पहले खराब होने के जोखिम को कम करता है।

https://hindi.popxo.com/article/papaya-diy-hair-mask-recipe-in-hindi

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किन केयर रेंज की मदद से आप भी अपनी त्वचा का रखें खयाल।

ADVERTISEMENT
06 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT