बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में मां बनी हैं। कपल ने 20 अगस्त को अपने बेटे का स्वागत किया था। इसके दो दिन बाद रिया ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने भांजे की तस्वीरें शेयर की हैं। फिल्म प्रोड्यूसर इस दौरान अपनी मां और नई नानी सुनीता कपूर के साथ अस्पताल में नजर आईं, जहां सोनम अपने बेबी के साथ एडमिट हैं।
रिया कपूर की इंस्टाग्राम पोस्ट
सोनम कपूर की बहन रिया ने इंस्टाग्राम पर न्यूबोर्न बेबी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इसे अनरीयल मोमेंट बोलते हुए रिया ने कैप्शन में लिखा, ”रिया मासी बिल्कुल ठीक नहीं है। यह क्यूटनेस बहुत ज्यादा है। यह मोमेंट अनरीयल है। I love you @sonamkapoor सबसे ब्रेव मॉमी और @anandahuja बहुत ही प्यार करने वाले पिता हैं। स्पेशल मेंशन नई नानी @kapoor.sunita #mynephew #everydayphenomenal।” इन तस्वीरों में रिया ब्लैक हुडी में दिखाई दीं और अपने भांजे को देखकर वह काफी इमोशनल हो गईं। हालांकि, उन्होंने न्यूबोर्न के चेहरे को डक और बटरफ्लाई इमोजी से छिपा दिया है।
सोनम-आनंद अहूजा ने बेबी बॉय का किया स्वागत
20 अगस्त को सोनम ने गुड न्यूज एक बहुत ही क्यूट मैसेज के साथ शेयर किया। उन्होंने लिखा, ”20.08.2022 को हमने बेबी बॉय का स्वागत किया। सभी डॉक्टर, नर्स, दोस्तों और फैमिली के सपोर्ट के लिए शुक्रिया। यह केवल शुरुआत है, लेकिन हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है- सोनम और आनंद।”
सोनम और आनंद अहूजा ने 8 मई 2018 को शादी की थी और मार्च 2022 में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी देते हुए लिखा था, ”चार हाथ, जो तुम्हें पालेंगे। दो दिल जो तुम्हारे लिए धड़कते हैं और हर कदम पर तुम्हारे साथ चलते हैं। एक परिवार, जो हमेशा तुम्हें प्यार करेगा और तुम्हारा सपोर्ट करेगा। हम तुम्हारा स्वागत करने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।”