पिछले काफी समय से बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर चल रही बहस को आगे बढ़ाते हुए अब मॉडल- अभिनेत्री राखी सावंत ने कहा है कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच होता है, लेकिन यहां यह पूरी तरह लड़की की इच्छा पर निर्भर करता है। उनका कहना है कि यहां कोई किसी का बलात्कार नहीं करता। राखी ने कहा है कि वह कई ऐसी लड़कियों को जानती हैं, जिन्होंने काम पाने के लिए अपनी इच्छा से खुद को प्रोड्यूसर के आगे कर दिया, तो इसके लिए प्रोड्यूसर पर कोई आरोप नहीं लगाया जा सकता है। राखी ने कहा कि लड़कियां अपना करियर बनाने के लिए कुछ भी करने को खुद तैयार हो जाती हैं। लड़कियां कहती हैं, कुछ भी करा लो, बस काम दे दो। इसमें प्रोड्यूसर की क्या गलती है। बहुत सी लड़कियां यहां हीरोइन बनने आती हैं, लेकिन बन कुछ और ही जाती हैं।’
आपको बता दें कि पिछले दिनों बॉलीवुड फिल्मों में कोरियोग्राफी कर रहीं सरोज खान ने कास्टिंग काउच के बारे में बहस शुरू करते हुए कहा था कि कास्टिंग काउच का मामला अभी से नहीं बल्कि बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है और ये सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं है, ऐसा सरकार में भी होता है। सरकार के लोग भी रेप करते है। उन्होंने कहा कि कम से फिल्म इंडस्ट्री वाले रेप करते हैं तो रोटी तो देते हैं सरकार की तरह छोड़ तो नहीं देते।” उन्होंने कहा कि हर जगह हर लड़की के ऊपर की जाती है हाथ साफ करने की कोशिश”…। हालांकि कास्टिंग काउच और रेप पर दिए इस शॉकिंग बयान के बाद सरोज खान ने माफी मांग ली।
रेणुका चौधरी ने कहा कि हर जगह होता है कास्टिंग काउच
इसके बाद कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि कास्टिंग काउच कल्चर सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं है. उन्होंने कहा कि संसद भी इससे प्रभावित है। यह हर जगह है और कड़वी सच्चाई है. यह मत सोचिए कि संसद या कोई अन्य दफ्तर इससे बचा हुआ है.” उन्होंने कहा कि भारत को इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए और #MeToo की शुरुआत करनी चाहिए।
शत्रुघ्न सिन्हा ने इसे कहा व्यक्तिगत पसंद
राखी सावंत से पहले बॉलीवुड व बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कास्टिंग काउच को लेकर कहा था कि ये हर किसी की व्यक्तिगत पसंद है इसके लिए किसी को मजबूर नहीं किया जाता। सरोज खान और रेणुका चौधरी का बचाव करते हुए उन्होंने माना कि मनोरंजन और राजनीति जगत में काम कराने के लिए यौनाचार की मांग और पेशकश की जाती है.
रिचा चड्ढा ने इसे कहा राई का पहाड़
बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकारा रिचा चड्ढा ने कास्टिंग काउच पर सरोज खान की सफाई देते हुए कहा कि लोग इसे राई का पहाड़ बना लेते हैं। उनका कहना सिर्फ इतना था कि कास्टिंग काउच सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि हर जगह व्याप्त है।
I think people are making mountain of molehill. There’s narrative that people in Bollywood are the worst&indulge in malpractices which isn’t the case. She meant to say it takes place in all industries, why is Bollywood being singled out?: Richa Chadda, on Saroj Khan #CastingCouch pic.twitter.com/m2omh0n6tN
— ANI (@ANI) April 24, 2018
रणवीर कपूर ने इसे कहा दुर्भाग्यपूर्ण
रणबीर कपूर ने कास्टिंग काउच को लेकर कहा कि उन्होंने कभी इसका सामना नहीं किया है। लेकिन अगर यह बॉलीवुड में होता है तो दुर्भाग्यपूर्ण है।
I have never faced it. If it exists, it is really sad: #RanbirKapoor in Mumbai on a question about #castingcouch in Bollywood (ANI) pic.twitter.com/pbF3cRy7o1
— NDTV (@ndtv) April 24, 2018
पायल रोहतगी ने भी मानी कास्टिंग काउच की बात
जानीमानी टीवी सेलिब्रिटी पायल रोहतगी का कहना है कि उन्होंने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की बात बहुत पहले वर्ष 2010 में कही थी, लेकिन तब लोगों ने उन्हें पागल कहा था। अब जबकि #MeToo अभियान के तहत हर कोई खुद के साथ घटी कहानी बता रहा है तो क्या सभी पागल हैं।
In 2010 I spoke about MY experience of existence of #castingcouch in Bollywood and I was called #MAD🤔 In 2018, we have the #MeToo movement all over Hollywood & lots of Bollywood actresses talking about their experience. R they All MAD 🙃 or they #attentionseeker 🤔#justasking pic.twitter.com/ob6jLhRLU5
— PAAYAL ROHATGI & TEAM (@Payal_Rohatgi) April 20, 2018
बरखा दत्त ने कहा- कास्टिंग काउच ईव टीजिंग की तरह हुआ
जानीमानी पत्रकार बरखा दत्त का कहना है कि आजकल कास्टिंग काउच ईव टीजिंग की तरह आम हो चुका है। यह ऐसा सेक्स होता है, जो कि सहमति के बगैर किया जाता है और जिसमें इसके बाद काम दिलाने की बात की जाती है।
This phrase #CastingCouch is as odious as the phrase #EveTeasing. Casting Couch is not about consensual sex; it’s about asking women to have sex in return for work/films/profile- the power differential on career prospects makes it Harassment. Please use the right words.
— barkha dutt (@BDUTT) April 24, 2018
आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले साउथ की एक्ट्रेस श्री रेड्डी फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का आरोप लगाते हुए सड़क पर टॉपलेस हुई थीं। इसके बाद से ही सेलिब्रिटीज़ के बीच कास्टिंग काउच पर बयान देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
इन्हें भी देखें –