ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
रेमो डिसूजा की पत्नी ने घटाया 40 किलो वजन, शेयर की अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी

रेमो डिसूजा की पत्नी ने घटाया 40 किलो वजन, शेयर की अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी

फिल्ममेकर और जानेमाने कोरियोग्राफर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने अपनी पत्नी की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी की सराहना भी है। रेमो की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने लिजेल के ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ करते हुए कमेंट किए हैं। फिल्ममेकर ने लिखा कि वह अपनी पत्नी पर बहुत ही गर्व महसूस कर रहे हैं। इसके बाद अब लिजेल ने भी अपनी जर्नी के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने किस तरह से 40 किलो वजन घटाया। उन्होंने कहा कि ये जर्नी लंबी थी लेकिन उन्होंने अपना मन बना लिया था। 

एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में लिजेल ने कहा, मैंने दिसंबर 2018 में वजन घटाने का फैसला किया था। मैंने ट्रेनर प्रशांत को मैसेज किया और जनवरी 2019 में मैंने इंटरमिटेंट फास्ट से इसकी शुरुआत की। मैं स्ट्रीट डांसर की शूटिंग के लिए लंदन जा रही थी और इस वजह से मैंने ट्रेवल करते हुए डाइट टपर रहने का फैसला किया। मैंने 15 घंटों तक इसे फॉलो किया और खुद को पुश करते हुए 16 घंटों तक इसे कंटीन्यू किया। पहले साल में मैंने 15 से 20 किलो वजन घटाया। इसके बाद लॉकडाउन में मैंने 18 से 20 घंटों के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग शुरू की और मैं दिन में एक ही बार खाना खाती थी। 

इसके बाद मेरे अंदर लोगों को काफी बदलाव नजर आने लगा था। यहां तक कि चीट डे पर मैं पानीपुरी या सिंधी कड़ी खाती थी। लेकिन जब रेमो बीमार हुए तो मेरा वजन फिर से 6 किलो बढ़ गया और मैं डाइटिंग कर रहा था। लेकिन लोगों ने मुझे दूसरी चीजों के लिए डरा दिया। इस वजह से मैंने आगे चलकर धीरे-धीरे अपने वजन को मैनेज करने का फैसला किया। 

लिजेल ने बताया कि उन्होंने वजन कम करने के लिए सर्जरी करवाने का भी फैसला किया था लेकिन डॉक्टर ने कहा कि सर्जरी के बाद भी उनका वजन बढ़ जाएगा। लिजेल ने बाद में कहा, रेमो और हमारे बच्चों ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया और इस वजह से मैं वजन घटा पाई हूं।

ADVERTISEMENT

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

20 Sep 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT