आजकल की प्रैक्टिकल लाइफ में भी कुछ लोग बहुत इमोशनल होते हैं। ऐसे लोगों को अट्रैक्ट करना जितना आसान होता है, उन्हें इमोशनली सपोर्ट करना उतना ही मुश्किल। अगर आप भी बहुत इमोशनल हैं और अपने मिस्टर राइट को लेकर थोड़ी कंंफ्यूज़ हैं तो इन टिप्स की मदद से आप सही पार्टनर की परख कर सकती हैं। अगर आपके पार्टनर में ये गुण हैं तो वह एक अच्छा पार्टनर और आपका इमोशनल सपोर्ट सिस्टम साबित हो सकता है।
1. शेयर करें बातें
अगर वह आपसे बातचीत का ज़रिया बढ़ाने के लिए अपनी लाइफ की पर्सनल बातें शेयर करता है तो यह एक गुड साइन है। अगर इसके बाद भी वह आपसे अपने दिल व लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करता रहे तो समझ जाइए कि वह आप पर बहुत भरोसा करता है। ध्यान रखें कि लड़का अपनी बातें किसी से तभी शेयर करता है, जब वह वाकई उससे प्यार करता हो। ऐसे में आप भी उस पर भरोसा कर सकती हैं।
2. याद रखेगा आपकी हर छोटी-बड़ी बात
अगर वह आपकी हर छोटी-बड़ी बात याद रखता है तो समझ जाइए कि आप उसके लिए कितना महत्व रखती हैं और वह इस रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल तक ले जाना चाहता है। अगर वह आपको महसूस करवा रहा है कि उसके होने से आपकी ज़िंदगी कितनी रंगीन और खूबसूरत हो गई है तो मान भी जाइए।
3. बांटेगा पुराना दर्द भी
किसी व्यक्ति के क्लोज़ आने पर ज़ाहिर है कि आप उसके साथ अपना पास्ट भी शेयर करेंगी। कोई पुराना दर्द भरा किस्सा सुनाते हुए आप उसके सामने रो या चीख भी सकती हैं। ऐसा होने पर वह आपको कंसोल करने की कोशिश करेगा। अगर वह वाकई आपको कंसोल कर पा रहा है या उस दर्द को भुलाने में आपकी मदद करता है तो उसे एक चांस देने में कोई बुराई नहीं है।
4. आपको नोटिस करेगा हर पल
अगर वह आपसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज़ का बहुत ध्यान रखता है, जैसे कि – आप पर किस कलर की ड्रेस अच्छी लगती है या हेयरस्टाइल… तो इसका मतलब है कि वह आपको लेकर सीरियस है। अगर आपका पार्टनर भी आपको इतनी अच्छी तरह समझने लगा है तो आपका उसकी ओर अट्रैक्ट हो जाना बिल्कुल जायज़ है।
5. इशारेबाज़ी का भी है जलवा
जब वह अपने दोस्तों के सामने या पब्लिक स्पेस पर आपके बारे में बात करने लगे या सबके सामने आपको अपनी गर्लफ्रेंड की तरह ट्रीट करने लगे तो ज़ाहिर है कि आप उस पर फिदा होने लगेंगी। हर लड़की चाहती है कि अगर वह रिलेशनशिप में है तो उसका पार्टनर इस बात को सबके सामने स्वीकारे। शब्दों से ज्यादा ये इशारे काम करते हैं और यह उसे अच्छी तरह पता है। अगर आपका पार्टनर भी आपको अपनी गर्लफ्रेंड मानने में नहीं झिझकता है तो आपके पास आज खुश होने के बहुत से बहाने हैं।
रिलेशनशिप टिप : किसी भी रिलेशनशिप में यह बहुत ज़रूरी होता है कि दोनों पार्टनर्स एक-दूसरे के साथ मेंटली और फ़िज़िकली कंपैटिबल होने के साथ ही इमोशनली भी जुड़े हुए हों। इसलिए अपनी लाइफ के कीमती पलों को किसी गलत इंसान के साथ गुज़ारने के बजाय अपने ‘मिस्टर राइट’ का इंतज़ार ज़रूर करें।
GIFs : Tumblr