ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
‘अमिताभ बच्चन की गर्लफ्रेंड हैं रेखा’, जब यश चोपड़ा ने दोनों के रिश्ते का किया था खुलासा

‘अमिताभ बच्चन की गर्लफ्रेंड हैं रेखा’, जब यश चोपड़ा ने दोनों के रिश्ते का किया था खुलासा

अमिताभ बच्चन और रेखा का एक्स्ट्रामेरिटल अफेयर के बारे में आज भी लोग बात करते हैं और दोनों के रिश्ते के बारे में सभी लोग जानते हैं। आजतक भी लोग सोचते हैं कि रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं क्योंकि उन्होंने कभी भी शादी नहीं की लेकिन किसी को भी इस सवाल का जवाब नहीं मिला है। हालांकि, फिर भी एक इंसान ने पुरी दुनिया के सामने अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते का खुलासा किया था और ये और कोई नहीं बल्कि खुद यश चोपड़ा था। इतना ही नहीं वह रेखा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को साथ में एक फिल्म के लिए भी लेकर आए थे, जिसमें तीनों के रियल लाइफ फेज को दिखाया गया था।

दरअसल, यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला में अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के पति का किरदार निभाया था और उनका रेखा के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर था, जब्कि फिल्म में उनकी शादी संजीव से हुई थी। इतना ही नहीं एक इंटरव्यू में यश चोपड़ा ने बताया था कि अमिताभ बच्चन का रेखा के साथ अफेयर था और वह जया बच्चन के साथ शादी के बंधन में थे। उन्होंने कहा था, ”मुझे हमेशा टेंटरहुक और डरा हुआ ही महसूस होता था क्योंकि सिलसिला की शूटिंग के दौरान ये उनकी असली जिंदगी ही थी जो रील जिंदगी में दिखाई जा रही थी। जया उनकी पत्नी है और रेखा उनकी गर्लफ्रेंड है और असली जिंदगी में भी यही चल रहा था और जब तीनों साथ में काम कर रहे थे तो कुछ भी हो सकता था।”

यश चोपड़ा ने आगे कहा, ”जब एक महिला और पुरुष रोमांटिक सीन करते हैं तो ये मुमकिन नहीं होता है कि वो रिलेशनशिप में न आएं- पहले ये इतना ऑपन नहीं था लेकिन आज है और किसी को पास्ट की परवाह नहीं है।”

इतना ही नहीं रेखा ने अपनी बायोग्राफी द अनटोल्ड स्टोरी में बताया है कि किस तरह से अमिताभ बच्चन ने उनसे सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे। उन्होंने लिखा था, ”मैं एक दिन पूरी बच्चन फैमिली को प्रोजेक्शन रूम से देख रही थी जब वो मुक्कदर का सिकंदर के ट्रायल शो को देखने के लिए आए थे। जया पहली रो में बैठी थीं। वह और उनके पेरेंट्स उसके पीछे की रो में बैठे थे। वो उन्हें इतने अच्छे से नहीं देख पा रहे थे जितना कि मैं देख पा रही थीं और हमारे लव सीन के दौरान मैं उनकी आंखों से आंसू आते हुए देख पा रही थी। मुक्कदर का सिकंदर के ट्रायल शो के एक हफ्ते बाद इंडस्ट्री में हर कोई मुझे कह रहा था कि उन्होंने साफ कर दिया है प्रोड्यूसर को कि अब वह मेरे साथ काम नहीं करेंगे। हर किसी ने मुझे इस बारे में बताया लेकिन उन्होंने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा। जब मैंने उनसे इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं कहेंगे और मुझसे इस बारे में मत पूछो।”

ADVERTISEMENT

कुछ साल पहले रेखा ने एडमिट किया था कि वह अमिताभ बच्चन से बहुत प्यार करती हैं और वह ही ऐसे इंसान है जिनसे उन्होंने आजतक प्यार किया है। कुछ लव स्टोरी की सच में हैप्पी एंडिंग्स नहीं होती हैं।

25 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT