क्रिसमस पार्टी को ज़ोरदार बनाना है तो आपको सैन्टा बनना ही होगा, यानि आपको रेड ड्रेस पहननी होगी। अब ये रेड ड्रेस पार्टी में ज्यादा भड़कीली भी नहीं लगनी चाहिए और पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रेक्शन भी होनी चाहिए। ऐसे में क्या किया जाए, ताकि कम से कम रेड ड्रेस का लुक तो पता लगे। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। अरे हमारे सेलेब्स हैं तो अपना लुक दिखाने के लिए। आपके लिए यह मेहनत हमने कर ली है और अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज़ को रेड ड्रेस के साथ तलाश कर लिया है। यहां हम आपके इन्हीं फेवरेट सेलिब्रिटीज़ को रेड ड्रेस में यहां दिखा रहे हैं ताकि आपका कन्फ्यूज़न दूर हो जाए और आप तय कर सकें कि क्रिसमस पार्टी पर आपको किस तरह की रेड ड्रेस पहननी है।
अगर आप क्रिसमस पार्टी में वाकई ग्लैमरस लगना चाहती हैं तो जैकलीन की इस ड्रेस को फॉलो कर सकती हैं। जैकलीन की यह फ्रिल्ड नेक ऑफ शोल्डर ड्रेस वाकई जबरदस्त है। इस क्रेज़ी ड्रेस को पहनेंगी तो सबकी निगाहें आपसे हट ही नहीं सकेंगी। हां, इसके साथ कॉम्प्लीमेंट करता रेड आईशैडो और रेड लिपस्टिक लगाना न भूलियेगा।
It’s a wrap in @sonaakshiraaj thank you @lakshmilehr @shaanmu @anaitashroffadajania for putting up with me in these 2 months of craziness ❤️❤️A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on Sep 30, 2017 at 7:52am PDT
काजोल के ग्लैमर में आज भी कोई कमी नहीं है। अगर आप क्रिसमस पार्टी पर कुछ इंडियन पहनना चाहती हैं तो काजोल की इस ड्रेस को फॉलो करके ऐसा ही कुछ अपने लिए खरीद सकती हैं। आप किसी से कम हसीन नहीं लगेंगी।
अब बताइये कि आपको किस सेलिब्रिटी की रेड ड्रेस पसंद आई?? और पार्टी में किसको घायल करने वाली हैं?
इसे भी देखें –