फैशन की लगातार विकसित हो रही दुनिया में, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने एक बार फिर अपने नवीनतम फैशन स्टेटमेंट से गोल्स सेट कर दिया है। एक्ट्रेस ने डेनिम से बनी एक शानदार साड़ी पहनकर ये प्परूव कर दिया है कि उनका फैशन सेंस टॉप नॉच है। डेनिम और भारतीय साड़ी का ये मेल अपने आप में माइंड ब्लोइंग है और हर उस लड़की को पसंद आएगा जो साड़ी को अपने प्योर फॉर्म में पहनने में कॉन्फिडेंट महसूस नहीं करती है। फ्यूजन साड़ी लुक की यही खासियत है कि इसे आप हर तरह के ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं। शिल्पा ने इस लुक के साथ साड़ी की एक सबसे बड़ी परेशानी को भी खत्म कर दिया है, और वो है इस साड़ी में जेब होना।
पॉकेट वाली साड़ी हो सकती है गेम चेंजर

मॉडर्न भारतीय महिलाएं साड़ी के साथ ये संघर्ष हमेशा करती हैं कि वो अपनी जरूरी छोटी चीजें कहां रखें जैसे फोन, पैसे आदि। इस वजह से इनके साथ हमेशा एक हैंडबैग ले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है। लेकिन यह साड़ी बिल्कुल गेम-चेंजर है! इस साड़ी के साथ आप बिना पर्स के भी अपना फ़ोन, लिपस्टिक या चाबियां लेकर जा पाएंगी? शिल्पा शेट्टी ने हमें फेस्टिव सीजन, शादी से पहले के उत्सवों और भव्य समारोहों के लिए परफेक्ट आउटफिट इंस्पो दिया है।
शिल्पा ने इस लुक को मिनिमम एक्सेसरीज और हाई हील्स के साथ स्टाइल किया है।
ऐसे करें रिक्रिएट
अगर आप शिल्पा की तरह ऐसा लुक रिक्रिएट करना चाहती हैं तो सबसे पहले एक अच्छे डेनिम ब्लाउज में इंवेस्ट किए। फिर एक्ट्रेस की तरह ये लुक पाने के लिए आप कॉटन कलर ब्लॉक्ड साड़ी को डेनिम स्कर्ट के साथ ऐसे ड्रेप करें की एक तरफ का पॉकेट यूज करने के लिए फ्री रहे। इस तरह की साड़ी को और आसानी से पहनने के लिए आप इसे अपने टेलर से प्री स्टिच करा सकती हैं। डेनिम लॉन्ग स्कर्ट के अलावा इस लुक को आप वाइड लेग्ड डेनिम के साथ भी रिक्रिएट सकती हैं।

टीवी सेलेब्रिटी आकांक्षा पुरी का ये. लुक भी साड़ी को डेनिम पर स्टाइल करने के लिए आइडिया देता है।
इसी तरह आकांक्षा की तरह साड़ी को किसी क्रॉप टॉप और डेनिम के साथ स्टाइल करना भी हमेशा फ्यूजन लुक के लिए पसंद किया जाता है। इसके लिए आप बेल्ट यूज करके अपने लुक को बदल सकती हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स