करीना कपूर उन सेलेब्स में हैं जो जब भी घर से निकलती हैं हमेशा अपने ऐटीट्यूड और कॉम्फिडेंस से लोगों को इम्प्रेस करती हैं। एक्ट्रेस का खुद पर यही ट्रस्ट उन्हें सिंपल से सिंपल लुक में भी सुपर गॉर्जियस दिखती हैं। करीना ने खुद अपने इंटरव्यू में ये बात मानी है कि उन्हें हमेशा तैयार होना पसंद नहीं है, उनका बस चले तो वो हमेशा जींस और टीशर्ट पहनें, लेकिन वो ये भी जानती हैं उनमें रेड कारपेट को रॉक करने वाली बात है।
करीना की इस बात से शायद ही कोई इंकार कर सकता है एक्ट्रेस जब भी हाई फैशन लुक में आती हैं उनके लुक्स होश उड़ाने वाले होते हैं।करीना ने अपने सोशल अकाउंट पर ऐसी ही कुछ सुपर गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उन्हें ब्लैक कलर के जंपसूट में देखा जा सकता है।
एक्ट्रेस का ये लुक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने स्टाउल किया है और करीना ने ये लुक यूनाइटेड नेशन्स यंग चेंजमेकर कनक्लेव के लिए अपनाया था। करीना का ये आउटफिट हर्व लेजर और मीसो डिजाइन्स के कोलैबोरेशन से लिया गया है। ब्लैक निटेड टॉप के साथ फ्लेयर्ड लुक वाले पैंट्स के साथ इस जंपसूट में करीना का लुक गॉर्जियस होने के साथ प्रोफेशनल वाइब्स भी देने वाला है। एक्ट्रेस के ब्लाउज के बैक साइज में क्रिस क्रॉस डिजाइन इस लुक को रेगुलर से बोल्ड बना रहा है।
करीना ने अपने लुक को मिनिमल रखते हुए प्लेन ब्लैक सैंडल और कान में गोल्डन स्टेटमेंट ईयररिंग और पेपी सा गोल्डन ब्रेसलेट पहनकर कंप्लीट किया था।
करीना ने अपने ब्लैक जंपसूट के साथ एक्सेसरीज को भले ही मिनिमम रखा, लेकिन उन्होंने अपने मेकअप को काफी बोल्ड इफेक्ट दिया है। इस लुक के लिए करीना ने मैट बेस के साथ आई मेकअप में ब्राउन आईशैडो और ब्लेंड लुक में कोल से आखों को लाइन करते हुए स्मोकी आई लुक अपनाया है। एक्ट्रेस ने लिप्स के लिए शिमरी पिंक लिप शेड यूज किया है और चीक्स को कंटूरिंग के साथ फ्लश लुक दिया है।
अगर आप भी किसी ओकेजन जैसे दिन या रात के कैजुअल पार्टी के लिए ब्लैक गाउन, जंपसूट या लिटिल ब्लैक ड्रेस पहन रही हैं, तो करीना की तरह स्मोकी आईज से अपने पूरे लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं।