अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो हर तरह के आउटफिट को पूरी एलिगेंस के साथ स्टाइल करती हैं। लेकिन एक्ट्रेस के एथनिक लुक में हमेशा से एक अलग सा चार्म नजर आता है और एथनिक आउटफिट में उनका लुक हमेशा बहुत कमाल दिखता है।
अदिति ने हाल ही में अपने इंस्टा पेज पर डिजाइनर श्यामल भूमिका के कलेक्शन से ब्लड रेड कलर का हेवी वर्क वाला लहंगा स्टाइल किया था। इस मल्टीकलर फ्लोरल एम्बेलिश्ड सिल्क लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने हेवी जरी वर्क वाला एल्बो लेंथ ब्लाउज पहना है और साथ में जरी बॉर्डर वाला पैरट ग्रीन शीयर दुपट्टा स्टाइल किया है।
अदिति ने इस लहंगे के साथ पर्ल और एमराल्ड वर्क वाला चोकर और मैचिंग झुमका स्टाइल किया है। इस हेवी जरी वर्क लहंगे के साथ अदिति ने अपने लुक को मिनिमल रखते हुए मैट बेस और न्यूड पिंक कलर के लिपस्टिक, परफेक्टली किए हुए आईब्रो और लाइट आई मेकअप से कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस ने अपने बाल को खुला रखा है और छोटी सी बिंदी लगाई है।
ऐसे करें ये लुक रिक्रिएट
अदिति की तरह ऐसा लहंगा लुक रिक्रिएट करने के लिए आप हेवी वर्क या गोल्डन थ्रेड वर्क वाला ब्लड रेड फैब्रिक लेकर लहंगा स्टिच करवा सकती हैं। अदिति की तरह हेवी जरी वर्क वाला ब्लाउज ऑनलाइन कई वेबसाइट पर भी मिल सकता है और इसे आप फैब्रिक लेकर स्टिच भी करवा सकती हैं। इसके साथ पैरट ग्रीन कलर का नेट से लेकर ऑर्गेन्जा तक के मटेरीयल का दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं।