टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने 6 फरवरी को मुंबई स्थित एक होटल में अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) संग शादी कर ली। उनकी मेहंदी, हल्दी और वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें हम सबने देखी और खूब पसंद भी की। अब शादी के बाद होने वाली रिसेप्शन पार्टी की कुछ झलकियां भी सामने आई हैं। जी हां, हम आपके लिए करिश्मा-वरुण की रिसेप्शन पार्टी की कुछ अनदेखी वीडियोज लेकर आए हैं! जिन्हें अब तक दोनों में से किसी ने भी ऑफिशियल पेज पर शेयर नहीं किया है।
हमें पता चला है कि मुंबई के एक हाई-एंड रेस्तरां में करिश्मा और वरुण की एक शानदार ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और एक्ट्रेस हरलीन सेठी सहित करिश्मा और वरुण के करीबी दोस्त शामिल हुए। इस दौरान करिश्मा ने अपने डांस मूव्स से सभी हैरान कर दिया। करिश्मा तन्ना ने ‘पुष्पा’ (Pushpa Song) में सामंथा रुथ प्रभू का फेमस आइटम सॉन्ग ‘Oo Antava’ पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अपने फंक्शन के लिए करिश्मा ने शॉर्ट गोल्ड सीक्विन रैप ड्रेस पहनी थी और ग्लैमरस लग रही थीं। वहीं वरुण ब्लैक कलर की शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं इस रिसेशप्शन पार्टी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें हरलीन को सभी के लिए शॉट लगाते हुए देखा जा सकता है।
बता दें, मुंबई में करिश्मा ने समंदर किनारे बॉयफ्रेंड वरुण से गुजराती रीति-रिवाज के साथ शादी की। करिश्मा और वरुण की शादी का जश्न यानी प्री-वेडिंग सेरेमनी 3 फरवरी से ही शुरू हो गई थी। पहले हल्दी सेरेमनी हुई। इसके बाद 4 फरवरी को दोनों ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मेहंदी सेरेमनी को खूब एंजॉय किया। देखिए उनकी वेडिंग की शानदार तस्वीरें –
हम उम्मीद करते हैं कि करिश्मा तन्ना और वरुण की वेडिंग फोटोज की तरह हमें जल्द ही उनकी रिसेप्शन पार्टी की भी खूबसूरत तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी। हमें इसका बेसब्री से इंतजार रहेगा!