सोनम कपूर और आनंद आहूजा के चाहने वालों ने इनकी शादी के बाद पूरी दोपहर जिसका इंतजार किया, वह घड़ी आ ही पहुंची है। नवविवाहित जोड़ी अपने वेडिंग वेन्यू यानि लीला पहुंच चुकी है और उनका लुक उम्मीद के मुताबिक काफी स्टाइलिश और एक्सपेरिमेंटल है। जी हां, हम यही बता रहे हैं कि बॉलीवुड की फैशन आइकॉन और स्टाइलिस्टा सोनम कपूर और आनंद आहूजा की इस जोड़ी ने फिर से अपना एक्सपेरिमेंट का शौक अपने रिसेप्शन में भी दोहराया है। रिसेप्शन वेन्यू पर आकर इस जोड़ी ने सबसे पहले इतने बड़े केक के साथ केक काटने की रस्म पूरी की।
सोनम ने पापा को अपने हाथों से खिलाया केक
आनंद के साथ केक काटने के बाद सोनम ने अपने पापा अनिल कपूर को अपने हाथों से केक का एक पीस खिलाया। इससे पता लगता है कि सेलिब्रिटीज भी हमारे और आपके जैसे ही होते हैं, उनमें भी हमारे जैसी ही भावनाएं होती हैं। देखें इतने खूबसूरत फादर- डॉटर मूमेंट का यह वीडियो –
सोनम के एक्सपेरिमेंट की झलक यहां भी
जहां सोनम कपूर आहूजा ने अपने इस कंटेम्परेरी लुक में जहां अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत ग्रे और व्हाइट कॉम्बिनेशन में सिक्वेंस एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा पहना है। वहीं दूसरी ओर आनंद आहूजा ने अपने बेफिक्र अंदाज में बंदगला शेरवानी के साथ नाइक के स्नीकर्स पहने हैं। वैसे कुछ भी हो, यहां भी दोनों की जोड़ी अपने इस अंदाज में भी खूब जम रही है। देखें यह वीडियो –
मेकअप और जूलरी
सोनम का मेकअप इनके रिसेप्शन में भी बेहद सिंपल है। रिसेप्शन के कंटेम्परेरी लुक में सोनम की जूलरी भी ट्रेडिशनल न होकर मॉडर्न और आउटफिट्स को कॉम्प्लीमेंट करने वाली है। कुल मिलाकर सोनम इस ड्रेस में बेहद ग्रेसफुल लग रही हैं। आपको बता दें कि सोनम और आनंद के ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन मुंबई के होटल ‘द लीला’ में चल रहा है और इस फंक्शन का ड्रेस कोड ‘इंडियन/वेस्टर्न फॉर्मल’ रखा गया है।
इन्हें भी देखें –