टीवी एक्टर करणवीर बोहरा छोटे पर्दे का जाना- माना नाम हैं। “कसौटी जिंदगी की” और “नागिन 2” जैसे कई हिट टीवी सीरियल से घर- घर में फेमस हुए करणवीर बोहरा ने साल 2006 में अपनी गर्लफ्रेंड टीजे सिद्धू से शादी कर ली थी। शादी के 10 साल बाद टीजे सिद्धू ने ट्विन बेटियों को जन्म दिया, जिनका नाम है विएना और राया बेला। करणवीर की दोनों बेटियां इतनी ज्यादा क्यूट हैं कि अक्सर उनकी पिक्चर्स और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। मौनी रॉय, श्वेता तिवारी, अदा खान और टीवी के बाकी सेलिब्रिटीज अक्सर उनके साथ फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आ जाते हैं। हाल ही में करणवीर बोहरा ने अपना 35वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर करणवीर ने अपनी बेटियों का एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।
एयरपोर्ट की लॉगिंग पर रिकॉर्ड किये गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि करणवीर अपनी एक बेटी विएना के साथ पत्नी टीजे सिद्धू और दूसरी बेटी राया बेला का इंतजार कर रहे हैं। तभी सामने से टीजे सिद्धू के साथ आती हुई उनकी बेटी राया बेला अपनी बहन और पिता करणवीर को कई दिन बाद देखकर रोने लगती हैं, वहीं विएना अपनी मां को देखकर काफी खुश हो जाती है। वे वीडियो इतना क्यूट है कि कोई भी बच्चों की इस मासूमियत को देखकर इमोशनल हुए बिना नहीं रह पायेगा। आप भी देखें ये वीडियो…
करणवीर ने बताया इसे बेस्ट बर्थडे गिफ्ट
इस वीडियो को शेयर करते हुए करणवीर बोहरा ने लिखा कि, एक पिता के लिए इससे अच्छा बर्थडे गिफ्ट और कोई नहीं हो सकता। मेरी बेटी बेला मुझे कई दिन बाद देखकर रोने लगी और विएना के चेहरे की खुशी वाकई देखने लायक थी। इससे पहले भी करणवीर के बर्थडे पर उनकी बेटी विएना उन्हें खूबसूरत गुलाब के फूल का गिफ्ट दे चुकी हैं, जिसे करणवीर ने सबसे अच्छा गिफ्ट बताया था।
करणवीर अपनी जुड़वां बेटियों के कई वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं, जिन्हें करणवीर के फैंस काफी पसंद करते हैं। कुछ समय पहले करणवीर ने अपनी बेटियों का एक फनी वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो खाने को देखकर तरह- तरह के मुंह बना रही थीं। इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा गया। कहना गलत नहीं होगा कि छोटी सी उम्र में भी करणवीर की दोनों बेटियां किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
टीवी स्टार्स के ये बच्चे क्यूटनेस के मामले में नहीं हैं किसी बॉलीवुड स्टार किड से कम, देखें तस्वीरें
बर्थडे स्पेशल: ‘छोटी बहू’ से ‘किन्नर बहू’ तक, देखिए कितनी बदल चुकी हैं एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक
बर्थडे स्पेशल- देखें, सेक्सी माॅम लीजा हेडन की हाॅट बिकिनी पिक्चर्स
गोवा की बारिश में आग लगा रही हैं चोपड़ा सिस्टर्स, वायरल हुआ ये रेन डांस वीडियो