बॉलीवुड के कई कलाकार अपनी बोल्ड स्पीच के लिए मशहूर हैं. ये हस्तियां सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं और अक्सर इसकी वजह से परेशानी में पड़ जाती हैं। उन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह।
नसीरुद्दीन शाह बेबाकी से अपनी बात कहते हैं। वो आये दिन अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। कई बार तो इसपर जमकर विवाद भी देखने को मिलता है। हालही में अब उनकी पत्नी रत्ना पाठक ने उनके जिद्दी स्वभाव पर प्रतिक्रिया दी है।
बॉलीवुड कपल रत्ना पाठक और नसीरुद्दीन शाह की शादी को 40 साल हो गये हैं। लेकिन रत्ना अपने पति की बेबाक टिप्पणी देने की आदत से परेशान हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रत्ना ने बताया कि नसीर को उन्होंने कई बार समझाया है कि सार्वजनिक रूप से अपने विचार न व्यक्त किया करें।
डर लगता है
रत्ना ने बताया कि उन्हें नसिर की इस आदत से डर लगता है। वो कहती हैं, ”आज के जमाने में कोई आ कर खड़ा हो जाएगा घर पर हमारे, पत्थर डालने।”
उन्होंने कहा, “डर लगता है, लेकिन क्या करें, अगर दुनिया में जो गलत हो रहा है उसे कोई पॉइंट आउट नहीं करेगा, तो वो सुधरेगा कैसे।” दुनिया की चीजें कैसे बेहतर होंगी? हम मूर्ख नहीं हैं, अभी तक तो नैया डूबी नहीं है, आगे देखेंगे क्या होगा।”
क्या चल रहा है वर्क फ्रंट में
नसीरुद्दीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘कुत्ते’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। फिल्म में अर्जुन कपूर, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज हैं। वहीं रत्ना पाठक शाह फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ के साथ गुजराती सिनेमा में अपनी शुरुआत करेंगी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स