नेशनल क्रश के नाम से प्रसिद्ध रश्मिका मंदाना उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो तेजी से अपने करियर ग्राफ को ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश में जुटी हैं। फिल्म पुष्पा की सफलता के बाद रश्मिका को अब दर्शक हिन्दी फिल्मों में भी देखने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली रश्मिका ने हाल ही में अपने फैन्स के साथ अपनी बेहद गॉर्जियस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर की हैं। रश्मिका ने एक तस्वीर में अपना पुराना टैटू भी बड़े स्टाइलिश अंदाज में फ्लॉन्ट किया है। रश्मिका ने अपनी कलाई पर इंग्लिश में इरिप्लेसेबल लिखा है।
एक्ट्रेस का टैटू उनका करंट स्टेटस और पॉजिटिव मूड, दोनों को रिफ्लेक्ट करता है और एक्ट्रेस का सेल्फ लव भी दिखाता है। रश्मिका ने इन तस्वीरों में को-ऑर्ड सेट पहन रखा है जिसके टॉप में रैप ओवर पैटर्न और प्लंजिंग नेकलाइन देखी जा सकती है। इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग शॉर्ट्स पहने हैं।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस का टैटू लोगों को दिखा हो, एक्ट्रेस का ये टैटू अक्सर उनकी तस्वीरों में दिखता रहता है।
एक्ट्रेस ने सिर्फ 15 साल की उम्र में करवाया था टैटू
रश्मिका ने अपने कई इंटरव्यू में बताया है कि जब वो 15 साल की थी तो कॉलेज में उनके एक दोस्त ने कहा था कि लड़कियां पेन नहीं सह सकती हैं और टैटू करवाने में बहुत दर्द होता है। रश्मिका अपने उस दोस्त को गलत प्रूव करना चाहती थी इसलिए उन्होंने टैटू बनवाया था। एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि उनके रूममेट ने उन्हें टैटू का नाम सजेस्ट किया था। हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि अब वो इस तरह का निर्णय नहीं लेंगी क्योंकि वो अपने काम को लेकर काफी संजीदा है।
काम की बात करें तो दर्शक रश्मितका को अमिताभ बच्चने की फिल्म गुडबाय में और रणबीर कपूर के साथ एनिमल में देखेंगे।