ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
रश्मिका मंदाना इस सिंपल स्किन केयर रूटीन की मदद से रखती हैं अपनी स्किन को ग्लोइंग और जवां

रश्मिका मंदाना इस सिंपल स्किन केयर रूटीन की मदद से रखती हैं अपनी स्किन को ग्लोइंग और जवां

फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना की पेयरिंग वाकई बहुत ही शानदार लग रही हैं। जिस तरह से इस फिल्म में रश्मिका का किरदार एकदम ग्लोइंग है उसी तरह से असल जिंदगी में भी वह अपनी स्किन का बेहद ध्यान रखती हैं। अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्टट में उन्होंने कुछ टिप्स शेयर की हैं जिनकी मदद से वह अपनी स्किन को ग्लोइंग रख पाती हैं और अपने स्किनकेयर गेम को टॉप पर रख पाती हैं। किसी भी अन्य सेलिब्रिटी की तरह उनका भी अपना डू और डाई स्किनकेयर रूटीन है, जिसके बारे में हम यहां आपको बताने वाले हैं।

रश्मिका अपनी स्किन को ग्लोइंग और फ्रेश रखने के लिए स्किन की क्लींजिंग पर सबसे ज्यादा ध्यान देती हैं। वह अपनी स्किन क्लींज करने के लिए लापिंक के व्हाइट हल्दी और ककडू प्लम फेस वॉश का इस्तेमाल करती हैं। इससे उन्हें ब्राइट ग्लास स्किन मिलती है।

इसके बाद वह truderma स्टेबलाइज विटामिन सी सीरम 20% का इस्तेमाल करती हैं जो सन और पॉल्यूशन से स्किन को बचाने में मदद करता है और फिर वह दो अलग-अलग मॉइश्चराइजर – CLAIRICE सन सेफ मॉइश्चराइजर और Lapink की आइडियल ब्राइट डे क्रीम विद व्हाइट हल्दी एंड ककड़ू प्लम का इस्तेमाल करती हैं।

अपनी बॉडी को लिए वह क्लासिक हाउजहोल्ड – जोनसन बेबी लोशन का इस्तेमाल करती हैं लेकिन अगर उनको एलर्जी होती है तो वह Caladryl स्किन एलर्जी एक्सपर्ट लोशन का भी इस्तेमाल करती हैं।

ADVERTISEMENT

अपने लिप्स के लिए वह लश बबलगम लिप स्क्रब, हिमालया शाइन लिप ग्लॉस और Laneige लिप स्लीपिंग मास्क का इस्तेमाल करती हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि इन कुछ टिप्स, ट्रिक्स और प्रोडक्ट्स से आपको भी मूवी स्टार जैसा ग्लो पाने के बारे में पता चला होगा।

23 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT