टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो टीवी पर दिखे या न दिखे, लेकिन लोगों के दिलों में उनकी अमिट छाप है। एक्ट्रेस की क्यूटनेस और एक्टिंग लाखों दिलों को भाती है, फिर चाहे वो उन्हें किसी सीरियल में देख रहे हों, किसी रिएलिटी शो में देख रहे हों या फिर फिर उनके सोशल पोस्ट में देख रहे हों।
रश्मि भी अपने फैन्स को हमेशा अपडेट रखती हैं और अपने लुक्स और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी क्रम में हाल ही में रश्मि ने एक फिटनेस चैलेंज वीडियो शेयर किया था जिसे देखने के बाद कई लोगों ने उनके पोस्ट को लाइक किया है, लेकिन कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें कमेंट में फैट शेम करने की कोशिश भी की है।
रश्मि ने लिलैक कलर के को-ऑर्ड वर्कआउट आउटफिट में अपना वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, अगर आप कभी कोशिश नहीं करेंगे तो, आपको कभी पता नहीं चलेगा। आगे एक्ट्रेस ने लिखा है, जब बात फिटनेस और सभी अच्छी चीजों की आती है तो मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी ये दोनों मेरे मेजर गोल्स हैं।
जैसे ही रश्मि ने इस वीडियो को शेयर किया कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में नकारात्मक अंदाज में उन्हें पतली होने की सलाह देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि जिससे इंस्पायर हो उनके जैसी पतली भी हो जाओ। एक ने लिखा कि फिटनेस रील्स बनाने का क्या फायदा है जब आप खुद फिटनेस को सीरियसली नहीं लेती और आपका दिन पर दिन वजन बढ़ रहा है।
रश्मि देसाई को लोगों ने टीवी पर उतरन, दिल से दिल तक, नागिन और बिग बॉस सीजन 13 में देखा है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी, लेकिन जल्दी ही दोनों ने तलाक ले लिया था। ऐसी भी चर्चाएं रही हैं कि एक्ट्रेस ने एक वक्त पर लेट एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को डेट किया था।