रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अकसर पेरेंटिंग से जुड़ी बातें करते दिखाई देते हैं और ये लाजमी भी है क्योंकि दोनों की लाइफ में अब उनकी चार महीने की बेटी राहा भी है। फिल्म तू झूठी मैं मक्कार एक्टर हाल ही में करीना कपूर के चैट शो व्हाट विमेन वॉन्ट के नए सीजन के पहले गेस्ट बने थे। इस मौके पर उन्होंने पैपराजी कल्चर के दौर में सेलिब्रिटी पेरेंट होने के बारे में बात की।
रणबीर ने कहा कि बतौर पैरेन्ट हम राहा की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करने की कोशिश करेंगे, लेकिन हम इसके लिए बहुत ज्यादा कुछ नहीं करना चाहेंगे। हम बस उसके लिए एक सामान्य परवरिश चाहते हैं। स्कूल जाने के लिए, उसे बहुत खास महसूस न कराने के लिए, उसे दूसरे बच्चों के आसपास अलग न लगे। उसे बस एक सामान्य जीवन जीना चाहिए। इसके अलावा, ऐसा कोई नियम नहीं है कि, ‘अरे हम इसे ऐसे ही चाहते हैं।’ 4-5 साल बाद राहा को ये नहीं कहना चाहिए, ‘वे मुझे क्लिक क्यों नहीं कर रहे हैं?’ क्या होगा अगर वह एक दिन आकर कहती है, ‘देखो जेह और तैमूर को कितने लोग क्लिक करते हैं! मेरे तो कोई फोटो ही नहीं ले रहा था।’”

इसी बातचीत के दौरान रणबीर ने ये भी कहा कि जिस तरह की मीडिया अटेंशन करीना और सैफ के बेटे को मिली है, वो किसी ने कहीं नहीं देखा था और इससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। इसपर करीना ने रणबीर को बताया भी कि उन्होंने और सैफ ने ये तय किया था कि वो तैमूर के साथ फ्लो के साथ चलेंगे और कुछ अलग से नहीं करेंगे। रणबीर ने ये भी कहा कि वो और आलिया ये समझते हैं कि वो दोनों एक्टर्स हैं और लोगों की उनकी लाइफ में दिलचस्पी रहती है।
हालांकि कुछ दिनों पहले जब दो पैप्स ने अपनी हदें लांघते हुए आलिया की तस्वीरें तब क्लिक की थी जब वो घर के अंदर थी, तो एक्ट्रेस ने पैपराजी की खूब क्लास लगाई थी। इस मौके पर कई बड़े सेलेब्स ने एक्ट्रेस को सपोर्ट किया था। रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार की सफलता एंजॉय कर रहे हैं।