रणवीर सिंह ने अब तक अपनी बातों से एक बार नहीं कई बार प्रूव किया है कि वो दीपिका पादुकोण के सबसे बड़े चीयर लीडर हैं। एक्टर हर मुमकिन प्लैटफॉर्म पर अपनी वाइफ की तारीफ करते हैं। अब एक्टर ने एक बार फिर अपनी वाइफ की तारीफ की है और एक्ट्रेस के एक और गुण के बारे में लोगों को बताया है।

हाल ही में रणवीर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे इस सेलिब्रिटी कपल ने शादी के चार साल बाद अपना ड्रीम होम खरीदा है जिससे जुड़ा हर काम दीपिका खुद कर रही हैं। इंटरव्यू में रणवीर ने कहा है, दीपिका और मैंने हमारा पहला मकान अभी ही खरीदा है, इसे हम हमारा घर बना रहे हैं। शादी के बाद मैं उसके यहां रहने लगा था और अब इस बात को चार साल हो गए हैं। लेकिन ये हमारा पहला घर है जिसे हमने खरीदा है। आगे एक्टर ने दीपिका के बारे में ये बताते हुए कि बहुत होमली हैं और घरेलू हैं ये भी कहा कि दोनों को घर पर समय बिताना पसंद है। एक्टर ने कहा, हम ज्यादा बाहर नहीं जाते हैं, हमें घर में एक दूसरे के साथ समय स्पेंड करना पसंद है। इसलिए जो घर हमने लिया है वो शांत है, अगल है और हमारे साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए परफेक्ट है। इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी कहा है कि दीपिका किसी बच्ची जैसी हैं जिसे डॉल हाउस से खेलना पसंद है।
दीपिका, रणवीर ने शेयर की बर्थडे वेकेशन की Pics, कपल एडवेंचर लवर्स के लिए सेट कर रहा है ट्रैवल गोल्स
बता दें कुछ दिनों पहले तक इस कपल के बीच सबकुठ ठाक न होने जैसी अफवाहें सुर्खियों में थी। हालांकि रणवीर की आने वाली फिल्म सर्कस में दीपिका का कैमियो और एक्टर की ये बातें सिद्ध करती हैं कि दोनों के बीच सब कुछ नॉर्मल है। रणवीर सिंह को दीपिका पादुकोण ने सिखाया वर्क लाइफ बैलेंस, एक्ट्रेस चेक करती हैं उनका कैलेंडर