KWK 8 के पहले एपिसोड में सेलिब्रिटी कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पहली बार लोगों को अपने रिलेशनशिप को पास से समझने का मौका दिया है। शो में कपल ने कई ऐसी बातें की जो कपल्स गोल्स सेट करती हैं, लेकिन रणवीर ने एक बात ऐसी कही जिसे सुनकर हम और कपल के फैन्स पूरी तरह से कंफ्यूज हो गए।

दरअसल कॉफी विद करण में जब करण जौहर ने कपल के लव स्टोरी की शुरूआत के बारे में बात की तो रणवीर ने संजय लीला भंसाली के घर पर दीपिका के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में एक बेहद सिनेमैटिक कहानी सुनाई। उन्होंने कहा था कि सर के घर के डोर्स बहुत हेवी हैं और उनके खुलने पर उनके फेस पर हवा के झोंके आ रहे थे और इसी समय दीपिका ने अंदर चिकनकारी सूट में एंट्री की। हालांकि रणवीर ये भूल गए कि पहले इसी शो पर उन्होंने ऐसी ही स्टोरी वाईआरएफ स्टूडियो में अनुष्का शर्मा के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में कही थी। उस समय उनके साथ शो पर अनुष्का शर्मा आई थी और नेटीजन ने शो का ये वीडियो भी ढूंढ निकाला है।
बता दें अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह ने साथ में फिल्म बैंड बाजा बारात, लेडीज वर्सेस रिकी बहल और दिल धड़कने दो में काम किया है। जिस समय ये दोनों कॉफी विद करण में साल 2011 में आए थे, उस वक्त इनके अफेयर की रूमर्स चल रहे थे।
दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा से मिलने की ये दोनों कहानी इतनी मिलती जुलती हैं कि एक्टर के फैन्स भी कंफ्यूज हैं कि एक्टर की दोनों कहानी एक सी क्यों है। इसपर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “भाई उसने डीपी भी इसी तरह चढ़ा दिया है।” एक अन्य व्यक्ति ने लिखा,”रणवीर भाई थोड़ी तो स्क्रिप्ट चेंज कर लेते।”
इस एपिसोड में कपल ने शादी के पांच साल बाद अपना वेडिंग वीडियो भी शेयर किया है। ये भी बता दें कि शादी के बाद बतौर कपल ये इनका पहला अपीयरेंस था। शो में इस बारे में कपल ने कहा भी कि उन्हें लगा कि अब शादी के 5 साल हो गए हैं और फैन्स अकसर उनसे शादी की तस्वीरें और वीडियो मांगते हैं तो इससे बेहतर मौका क्या होता।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स