ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Koffee With Karan-8: शो के पहले एपिसोड में रणवीर और दीपिका की ये 4 बातें दे रही हैं Couple Goals

Koffee With Karan-8: शो के पहले एपिसोड में रणवीर और दीपिका की ये 4 बातें दे रही हैं Couple Goals

करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 एक बार फिर से सोशल मीडिया पर स्ट्रीम होने लगा है और शो के पहले ही में एपिसोड में रणवीर और दीपिका का आना फैन्स के लिए किसी ट्रीट की तरह है। जब से ये कपल शो पर आया है तभी से दोनों की बातें सुर्खियों में है, क्योंकि ये पहला मौका है जब कपल के फैन्स को इनके रिलेशनशिप के बारे में कुछ फैक्ट्स मिली है। शो पर कपल ने अपनी शादी का वेडिंग वीडियो भी दिखाया, लेकिन हम कपल की जिन बातों से इम्प्रेस हैं वो है उनका रियल लाइफ में किसी आम कपल जैसा होना। 

कपल की ये 4 बातें प्रूफ करती है कि ये कपल रॉयल और मोस्ट फेवरेट होते हुए भी किसी ऐसे कपल जैसा ही है जिसे आपने अपने आसपास पहले भी देखा हो। कपल ही ये बातें बताती हैं प्रूफ-

1. जब रणवीर को दीपिका ने दी उनके फैशन पर सलाह

Image Source- Hotstar

अपने फैशन के बारे में होने वाली चर्चा पर रणवीर ने कहा कि उन्हें ये काफी सरप्राइजिंग लगता था क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि लोग उनके कपड़ों पर बात करें। फिर दीपिका ने उन्हें ऑब्जर्व किया और कहा, तुम जानते हो तुम इसमें बहुत कॉन्फिडेंट लगते हो, लेकिन तुम हो अंडर कॉन्फिडेंट। तो मैंने कहा, अच्छा। अगे दीपिका ने कहा कि उन्हें लोगों को  अपने फ्लैशी कपड़ों से ये समझने से कि वो कौन है डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। रणवीर ने इस बात से रिलेट किया। रियल लाइफ में भी कपल्स एसे ही एक दूसरे को बातें बताते हैं। 

2. दीपिका के लो फेज में न समझते हुए भी साथ रहे रणवीर

Image Source- Hotstar

मेंटल हेल्थ पर बात करते हुए दीपिका ने बताया कि कैसे रणवीर ने  उनके लिए एक “सुरक्षित स्थान” बनाया जहां वह स्वतंत्र रूप से संवाद कर सकती थी और वल्नरेबल हो सकती थी। ये सब तब जब वो खुद नहीं समझते थे कि मेंटल हेल्थ क्या है। 

ADVERTISEMENT

दीपिका ने कहा, “मुझे लगता है कि वह पहले की तुलना में आज मेंटल हेल्थ को थोड़ा बेहतर समझता है। फैक्ट यह है कि उन्होंने मेरे लिए इंसेक्योर होने, शेयर करने में सक्षम होने, कम्युनिकेट करने के लिए एक सेफ प्लेस बनाया क्योंकि कई बार आप बस इतनी सारी चीजें महसूस कर रहे होते हैं, आप नहीं जानते कि इसे कैसे व्यक्त किया जाए।” दीपिका ने कहा कि कि भले ही रणवीर को वास्तव में नहीं पता था कि उनके साथ क्या हो रहा है, लेकिन वह बहुत पेशेंट थे और हर समय उनके लिए मौजूद थे।

3. जानते हैं कि शादीशुदा लाइफ रोज सिर्फ प्यार भरी नहीं होती

Image Source- Hotstar

दो एक्टर्स के रिलेशनशिप की चुनौति पर बात करते हुए दीपिका ने कहा कि अगर आप ये सोचते हैं कि हर दिन सुबह धूप निकलेगी और कोई आपको कहेगा कि बेबी कॉफी रेडी है, तो ऐसा नहीं है। अपनी  शादी पर हमेशा काम करना पड़ता है। हमारे भी बुरे दिन होते हैं, लेकिन हमने चूज किया है कि इस तरह की बात से सीख लेकर हम आगे बढ़ेंगे।

4. शो शुरु होते ही दीपिका ने रणवीर पर लगाई रोक

जब शो के शुरू में ही करण की बात पर रिएक्ट करते हुए रणवीर ने उन्हें चिढ़ाते हुए ठर्की अंकल कहा, तो दीपिका ने रणवीर को कहा कि अभी नहीं, कुछ देर होने दो। कुछ मिनट निकलने दो।रणबीर और दीपिका के इस मोमेंट से कई कपल रिलेट करेंगे, जहां एक को दूसरा किसी बात पर टोकता है।

26 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT