बॉलीवुड फैंस के लिए एक खुशखबरी है। बी टाउन का हॉट एंड पॉपुलर कपल ‘दीपवीर’ इस साल के आखिरी तक शादी करने के लिए तैयार है। जी हां, बॉलीवुड गलियारे के सूत्रों के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दिसंबर तक शादी कर सकते हैं।
हो सकती है डेस्टिनेशन वेडिंग
गॉसिप्स की मानें तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी विरुष्का की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं, जबकि रणवीर के पेरेंट्स चाहते हैं कि इनकी शादी मुंबई में हो। दरअसल, रणवीर के कई रिश्तेदार मुंबई में रहते हैं और उनके पापा जगजीत सिंह अपने बेटे की शादी में उन सभी को इनवाइट करना चाहते हैं। मगर हालिया आई खबरों के मुताबिक, दीपिका और रणवीर को डेस्टिनेशन वेडिंग की इजाज़त मिल चुकी है। हो सकता है कि ‘विरुष्का’ की तरह बॉलीवुड का यह पावरफुल कपल भी अपने क्लोज़ फ्रेंड्स और फैमिली के साथ किसी एग्ज़ॉटिक लोकेशन पर जाकर सात फेरे ले आए।
परिवारों की मिली मंजूरी
बॉलीवुड गॉसिप्स की मानें तो मार्च की शुरूआत में दीपिका के पेरेंट्स प्रकाश और उज्जवला पादुकोण, रणवीर के पेरेंट्स जगजीत सिंह और अंजू भवनानी, से मिलने के लिए बेंगलुरू से मुंबई आए थे। दोनों के परिवार दीपिका के घर पर मिले थे और शायद वहीं उन्होंने ‘दीपवीर’ की शादी की डेट भी फिक्स की थी। खबरों के मुताबिक, इस मुलाकात के बाद दोनों के परिवार वर्ली स्थित ‘फोर सीज़न’ रेस्त्रां में डिनर के लिए भी गए थे। हालांकि, अभी तक इस पर किसी की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सितंबर 2018 से दिसंबर 2018 के बीच चार डेट्स सेलेक्ट की गई हैं, जिनमें से जल्द ही किसी एक डेट को फाइनल कर दिया जाएगा।
शुरू हो चुकी है शॉपिंग
गॉसिप गलियारों की मानें तो दीपिका पादुकोण आजकल अपनी शादी की शॉपिंग में बिज़ी हैं। जहां रणवीर अपनी अपकमिंग मूवी ‘गली बॉय’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहींं कहा जा रहा था कि दीपिका शादी की शॉपिंग के लिए लंदन गई थीं। खास बात तो यह है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे वहां अकेले नहीं गई थीं, बल्कि रणवीर के पेरेंट्स भी उनके साथ थे। कुछ दिन पहले दीपिका को अपनी बहन और मम्मी के साथ ज्वेलरी की शॉपिंग करते हुए भी देखा गया था। कई फिल्मों में ऑन स्क्रीन कपल के तौर पर देखने के बाद अब उनके फैंस उन्हें रियल कपल के तौर पर देखने के लिए खासे उत्साहित हैं।
दीपिका बन सकती हैं सब्यसाची ब्राइड
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने कई इंटरव्यूज़ में बता चुकी हैं कि वे जब भी शादी करेंगी, सब्यसाची ब्राइड बनना ही पसंद करेंगी। अनुष्का शर्मा ने भी अपनी ग्रैंड इटली वेडिंग और दिल्ली व मुंबई रिसेप्शन में सब्यसाची के तैयार किए हुए आउटफिट्स पहने थे। दीपिका पादुकोण के जन्मदिन के मौके पर रणवीर सिंह की मां ने भी दीपिका को सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई साड़ी गिफ्ट की थी। फिलहाल, आपकी तरह हम भी ‘दीपवीर’ की शादी की डेट और लोकेशन के फाइनल होने का इंतज़ार कर रहे हैं। अगर सब ठीक रहा तो इस साल कई सिलेब्रिटी कपल्स शादी के बंधन में बंध सकते हैं। सोनम कपूर-आनंद आहूजा और आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी की रौनक भी देखने लायक होगी!
रणवीर सिंह फिलहाल अपनी फिल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग में व्यस्त हैं तो वहीं फिल्म ‘पद्मावत’ की शूटिंग के बाद से दीपिका पादुकोण ब्रेक पर हैं। दरअसल वे अपने बैकपेन की वजह से फिजियोथेरेपी ले रही हैं या हो सकता है कि उन्होंने शादी की तैयारियों के लिए ही यह ब्रेक लिया हो!