दीपिका पादुकोण की फैमिली के साथ ऐसे क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इंडस्ट्री के पॉवर कपल्स में से एक हैं। दोनों अकसर फैन्स को सोशल मीडिया पर अपने लाइफ के अपडेट देते रहते हैं, लेकिन इस कपल के रियल लाइफ में फैन्स की रुचि कभी कम नहीं होती है और यही वजह है कि जब भी ये किसी से इंटरैक्ट करते हैं तो लोग इनसे इनके फैमिली लाइफ के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
कुछ दिनों पहले गहराइयां के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण ने अपने इंटरव्यू में ये बात बताई थी कि कैसे रणवीर एक भावुक इंसान हैं और उन्हें अपने इमोशन को व्यक्त करना आता है, जबकि दीपिका या उनके परिवार के सभी लोग भावुक हैं, संवेदनशील हैं, लेकिन वो अपनी फीलिंग्स को आसानी से किसी को बता नहीं पाते हैं। अब रणवीर सिंह ने भी घर और फैमिली की बात करते हुए फैन्स को ये बताया है कि कैसे वो दीपिका के परिवार के लोगों के साथ समय स्पेंड करते हैं। रणवीर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब भी वो दीपिका के घर जाते हैं तो बैडमिंटन खेलना उस दिन के ,सभी एक्टिविटीज में सबसे अहम होता है और वो मैच में दीपिका से अकसर हार जाते हैं। हालांकि बैंडमिंटन प्लेयर रह चुके दीपिका के पापा प्रकाश पादुकोण की तारीफ करते हुए रणवीर कहते हैं कि जब भी वो रैकेट हाथ में लेते हैं तो बस शो देखने वाला होता है। रणवीर ने कहा कि वो 66 साल में भी प्रकाश पादुकोण के स्किल्स को देखकर बहुत अच्छा फील करते हैं। उन्होंने कहा, वो एक जगह खड़े रहते हैं और आप को पूरे कोर्ट में दौड़ाते हैं। फिर जिस दिन वो मूड में रहे वो आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स दिखाएंगे कि आपका देखते रह जाएंगे। वो सच में लेजेन्ड हैं और जो अच्छी, संस्कारी बातें वो हमें बच्चों की तरह बताते हैं वो और भी अच्छी होती हैं। उनके सिखाएं लाइफ लेसन को मैं हमेशा अपने पास रखूंगा।
वहीं दीपिका के साथ अपने खेल को समझाते हुए रणवीर ने बताया कि उन्हें दीपिका को जाने हुए 10 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक वो उन्हें मैच में हरा नहीं पाए हैं। और ये इसलिए नहीं कि वो कोशिश नहीं करते हैं, बहुत कोशिश के बाद भी वो मैच जीत नहीं पाएं हैं। हालांकि पहले जहां दीपिका से वो जल्दी हार जाते थे, अब वो खेल को लंबे समय तक जारी रखते हैं।
वैसे रियल लाइफ में भी रणवीर को स्पोर्ट्स पसंद है और वो अकसर मैच के दौरान स्पॉट किए जाते हैं। शादी भी उन्होंने ऐसे घर में की है जहां हर कोई किसी न किसी स्पोर्ट्स में माहिर है, तो फैमिली टाइम में इस तरह की एक्टिविटी होना ज्यादा चौंकाने वाली बात नहीं है।