बॉलीवुड के न्यूली कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी भले ही बहुत कम मेहमानों के बीच हुई हो, लेकिन उनकी रिसेप्शन पार्टी में सितारों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। बेंगलुरु के ‘द लीला’ में हुए ग्रैंड रिसेप्शन में इस नव-विवाहित जोड़े को बधाई देने के लिए कई जानी- मानी हस्तियों ने शिरकत की। देखिये दीपवीर के बेंगलुरु रिसेप्शन की कुछ खास तस्वीरें।
बात करें अगर दीपवीर के लुक की तो शादी की रस्मों से लेकर इटली से बेंगलरू एयरपोर्ट पहुंचने तक उनका हर लुक वाकई शानदार था। इसके बाद तो सबको उनके रिसेप्शन लुक का इंतजार था। दीपिका जहां इस रिसेप्शन में गोल्डन साड़ी में नजर आईं, वहीं रणवीर सिंह ने ब्लैक शेरवानी पहनी थी। जानकारी के मुताबिक यह साड़ी भी दीपिका की मां की तरफ से दी गई है, जिसे सब्यासाची ने स्टाइल किया है। वहीं रणवीर का ड्रेस को जाने- माने फैशन डिजाइनर रोहित बल ने डिजाइन किया है। (फोटो साभार – Instagram)
शादी के बंधन में बंधे दीपका- रणवीर, जानिए कुंडली के अनुसार कैसे रहेगी इनकी मैरिड लाइफ
इस रिसेप्शन पार्टी में क्रिकेट जगत से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले अपनी पत्नी चेतना रामतीर्थ के साथ पहुंचे। बता दें कि कुंबले भी दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु से ही हैं और उनके पिता के अच्छे दोस्त भी हैं। (फोटो साभार – Instagram)
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधू भी दीपवीर को बधाई देने उनके रिसेप्शन में पहुंची। इस दौरान सिंधू लाइट पिंक कलर के बहुत ही खूबसूरत सूट में नजर आईं। (फोटो साभार – Instagram)
अपने दौर में जवागल श्रीनाथ के साथ भारतीय तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद अपनी पत्नी जयंती के साथ इस रिसेप्शन पार्टी का हिस्सा बनें। (फोटो साभार – ANI)
भारतीय बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद अपनी पत्नी पी.वी.वी लक्ष्मी के साथ पहुंचे। पुलेला दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण के अच्छे मित्र भी हैं। (फोटो साभार – ANI)
जानी मानी सेलेब्रिटी न्यूट्रीशनिस्ट (आहार विशेषज्ञ) पूजा मखीजा भी इस पार्टी में पहुंची। (फोटो साभार – Instagram)
आपको बता दें कि दीपवीर का दूसरा रिसेप्शन मुंबई में 28 नवंबर को होटल ग्रैंड हयात में रखा गया। बताया जा रहा है कि ये रिसेप्शन पार्टी रणवीर सिंह के माता-पिता की तरफ से रखी गई है।
जानिए क्या खास है ‘लेक कोमो’ में, जहां हुई दीपवीर जैसी कई हाई प्रोफाइल शादियां
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो ‘विला देल बालबीएनलो’ में हुई। इस रॉयल वेडिंग को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया था। दोनों तरफ के करीब 60 मेहमान इस शादी में शामिल हुए, जिनको मोबाइल साथ ले जाने पर सख्त पाबन्दी थी। यहां तक कि मीडिया को भी लगभग 100 मीटर दूर से तस्वीरें लेने की इजाज़त दी गई थी।
ये भी पढ़ें –
तस्वीरों में झलका दीपिका- रणवीर का एक-दूजे के लिए बेइंतेहा प्यार
कुछ इस तरह सिंधी रिति- रिवाजों से हुई दीपिका- रणवीर की शादी, देखिए तस्वीरें