ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
rani mukherjee

रानी मुखर्जी ने शेयर किया बेटी अदिरा को लेकर अपना पेरेंटिंग मंत्रा, मॉम्स को जज करने वालों को सुन लेनी चाहिए ये बात

रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म मिसेज मुखर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए चर्चाओं में हैं और एक्ट्रेस इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। फिल्म में रानी एक ऐसी मां की भूमिका में है जिससे उनका बच्चा इसलिए छीन लिया जाता है क्योंकि उनकी पेरेंटिंग स्टाइल उस देश के नियमों के अनुसार नहीं होता है। करण जौहर ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए कहा था कि ये रानी का अब तक का सबसे अच्छा परफॉर्मन्स है। रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म ‘Mrs Chatterjee Vs Norway’ इस रियल लाइफ स्टोरी से है इंस्पायर्ड, जानें

अब हाल ही में रानी ने एक इंटरैक्शन में अपनी सात साल की बेटी अदिरा को लेकर अपने पेरेंटिंग स्टाइल पर बात करते हुए ये साफ किया है कि अपनी बेटी के लिए वो किसी की बात नहीं सुनती हैं और अपनी मम्मी की बातों को भी इग्नोर करती हैं। 

साभार- इंस्टाग्राम

इस इंटरैक्शन में रानी ने कहा कि एक मां ही जानती है कि उसके बच्चे के लिए क्या बेस्ट है। उन्होंने कहा, मैं फील कर सकती हूं कि जो दूसरी मां अपने बच्चे के साथ कर रही है वो गलत है, लेकिन हम लोग किसी को जज करने वाले कौन होते हैं? अब मैं ये बात समझती हूं क्योंकि मैं खुद एक सात साल की बच्ची की मां हूं। इसी इंटरैक्शन में जब रानी से ये पूछा गया कि वो खुद को जज किया जाते हुए पाती हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा कि लोग मुझे जज करने की हिम्मत करके देखें, मैं उन्हें पलट कर दूंगी। मैं जानती हूं कि मैं अपने बच्चे के लिए क्या कर रही हूं, मेरा दिल ये जानता है कि मेरे बच्चे के लिए क्या बेस्ट है। मैं जानती हूं कि मुझे अदिरा के लिए क्या करना है क्योंकि मैं उससे कनेक्टेड हूं। हालांकि मेरा अमिब्लिकल कॉर्ड अब कट चुका है, लेकिन मैं अपने बच्चे से जुड़ी हुई हूं। मैं अपनी मम्मी की बात भी नहीं सुनूंगी क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरी बेटी के लिए क्या बेस्ट है।

रानी मुखर्जी के फेस्टिव लुक्स हैं सुपर से भी ऊपर, किसी भी खास मौके पर कर सकती हैं रिक्रिएट

ADVERTISEMENT
11 Mar 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT