रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे को लेकर चर्चाओं में हैं और अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए सेलेब्स और लोगों की तारीफें एंजॉय कर रही हैं। उनके फैन्स के लिए ये मौका किसी ट्रीट की तरह है क्योंकि फिल्म प्रमोशन ही एक ऐसा समय होता है जब मोस्टली लो की रहने वाली रानी लोगों और मीडिया को अपनी लाइफ के बारे में जानने का मौका देती हैं।

इस बार रानी अपने बर्थडे के एक दिन पहले मीडिया से मिली और पैपराजी के साथ केक कटिंग भी करते दिखीं। एक्ट्रेस का पैपराजी के साथ केक काटता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और एक्ट्रेस काफी कंफर्टेबल और हैप्पी मूड में दिख रही हैं।
वीडियो में जैसे ही एक्ट्रेस केक काटती हैं सभी पैप्स उनके लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाने की जगह बार-बार दिन ये आए गाते हैं। फिर एक्ट्रेस ने एक सीनियर पैप का नाम लेकर उन्हें केक खाने के लिए भी बुलाया और उन्हें केक खिलाते भी दिखी। एक्ट्रेस ने सभी पैप्स के साथ पोज भी दिया। इस मौके पर रानी ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू जीन्स और बालों में बन बना रखा था। साथ में उन्होंने ग्लासेस भी पहन रखी थी और काफी कैजुअल अंदाज में नजर आ रही थी।
रानी मुखर्जी की लेटेस्ट रिलीज `श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे`बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अनिर्बन भट्टाचार्य और जिम सरभ के साथ काम किया है। एक्ट्रेस ने अपने लंबे करियर में वीर जारा, हम तुम, ब्लैक, सांवरिया, बंटी और बबली, नो वन किल्ड जेसिका जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है।